हेलमेट ना लगाने पर पकड़े जाने पर पुलिस वालों को चालान करते आपने देखा होगा लेकिन हेलमेट पहना कर मंत्रोचार पढ़ने वाले पुलिस वाले को शायद ही आपने देखा हो। लेकिन एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस वाला बाइक चालक को बिना हेलमेट के पकड़ने के बाद चालान काटने के बजाय उसे मंत्र पढ़कर हेलमेट पहनाता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में क्या है?
मध्य प्रदेश के सीधी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले ने बिना हेलमेट बाइक पहले बाइक चलाते एक व्यक्ति को रोका, जिसके बाद एक मंत्र के साथ हेलमेट पहनाया। मंत्र पढ़कर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि यह हेलमेट ही उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे। इसके साथ ही पुलिसकर्मी ने हाथ जोड़कर चालक से हेलमेट पहनने की विनती भी की।
चालक ने हेलमेट पहनने का लिया वचन
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर चालक से कहते हैं कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि आगे से गाड़ी चलाते हुए आप हेलमेट जरूर पहनेंगे वरना आपकी शक्ल याद आ गई है और अगली बार पकड़े गए तो 5 गुना चालान वसूला जाएगा। जिसके बाद चालक ने कहा कि आगे से यह गलती नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मजाक के अंदाज में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की है।
लोगों के रिएक्शन
पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। जिस पर शुभम शुक्ला नाम के ट्विटर हैंडल से बताया गया कि यह वीडियो भगवत पांडे का है, जो जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह का वीडियो बनाते रहते हैं। जैकी यादव नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो के साथ कमेंट किया, ‘इस भाई को इतनी इज्जत से तो शादी में सेहरा भी नहीं पहनाया गया होगा।’ सत्येंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – यह भगवत पांडे सर हैं, इनका अंदाज हमेशा सबसे अलग और निराला होता है।
विधु नाम के एक टि्वटर यूजर ने पुलिस की तारीफ कर कहा कि ऐसे लोगों की समाज और देश में जरूरत है, जो अपने काम के साथ वफादारी करे। रंजीत राय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – पहली बार मुझे कोई पुलिस वाला इतना अच्छा लगा है। मोहित नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा की गजब का स्टाइल है दरोगा साहब, खड़े-खड़े पूजा ही करवा दिया। ऋषभ त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि भगवत पांडे से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, अगर इनके जैसे सभी हो जाएं तो कितना अच्छा होगा।