देश के कई हिस्सों में गर्मी से हाल बेहाल कर दिया है। गर्मी से जहां दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं बाहर निकलने वाले लोग भी काफी सावधानी बरत रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज गया है। गर्मी से बचाने के लिए एक महिला ने अपने बच्चों को पैरों में प्लास्टिक पहनाई दिखाई दे रही है।
लाचार महिला की फोटो वायरल
वायरल हो रही फोटो मध्य प्रदेश की बताई जा रही है। तस्वीर में एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ सड़क पर दिखाई दे रही है। एक बच्चा गोद में हैं जबकि दो सड़क पर चल रहे हैं। तपती गर्मी से बच्चों का पैर जलने से बचाने के लिए मां ने उनके पैरों में पॉलीथिन बांध रखी है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है और लोग सरकार से मदद देने की मांग कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के आदिवासी समाज से है महिला
फोटो मध्य प्रदेश के श्योपुर की एक महिला की है, जो अपने तीन बेटियों के साथ तपती धूप में सड़क पर दिखाई दे रही है। महिला का नाम रुक्मणी बताया जा रहा है। महिला का पति बीमार है और काम के तलाश में वह घर से बाहर निकली थी लेकिन तंगी इस कदर कि चप्पल खरीदने के भी पैसे नहीं थे। एक मीडियाकर्मी ने उनकी फोटो ली, जो अब वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो सोशल मीडिया वायरल तस्वीर को प्रशासन ने संज्ञान में लेकर उस परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा- “ये श्योपुर की सहरिया आदिवासी समाज की महिला रुक्मिणी हैं। चिलचिलाती धूप में पति को अस्पताल ले गईं। मासूमों के पैरों में चप्पल तक नहीं हैं। पैरों को जलने से बचाने के लिए पन्नियां बांध रखी हैं।” @NamoMee71627863 यूजर ने लिखा- ‘जिस देश में गरीबों को चप्पल नसीब नहीं होती वहां के नेताओं के लिए सेंट्रल विस्टा पर 1300 करोड़ रु खर्च कर दिया जाता है।’
एक यूजर ने लिखा, ‘यह तस्वीर देखकर मेरा दिल भर गया है। धूप से तप रही सड़क पर कहीं कलेजे के टुकड़े के पैर ना जल जायें, पैसे ना होने की वजह से बेबस-लाचार माँ ने उसके पैरों में पॉलीथीन बाँध दिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- “ये गरीबी है, गरीबी क्या-क्या दिखा देती है, लोग सोच भी नहीं सकते। गरीब इंसान भगवान से भी यही मांगता है कि देने वाले मुझे बदनसीबी ना दे, मौत दे दे मगर बस गरीबी न दे।”