Snake Surgery Viral Video: मध्य प्रदेश के नर्मदपुराम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सांप जो कुत्तों के हमले में घायल हो गया था उसे लोग अस्पताल लेकर चले गए। अस्पताल में पशुओं के डॉक्टर ने सांप की सर्जरी की और उसकी जान बचाई। अब सांप से सर्जरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सांप का फेफड़ा हमले के कारण हो गया था डैमेज

दरअसल, नर्मदपुराम में 7 फीट लंबे रैट स्नेक पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। ऐसे में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया और पशु चिकित्सालय पहुंचाया। यहां जांच करने पर पता चला कि सांप का फेफड़ा हमले के कारण डैमेज हो गया है। इस कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

लिहाज़ा पशुओं के डॉक्टर ने उसे एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया और उसकी सर्जरी की। आधे घंटे तक चली सर्जरी में सांप को 9 टांके लगे। सर्जरी के बाद फ़िर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

सांप की सर्जरी के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने सांप को पकड़ रखा है। वहीं, हाथ में ग्लव्स पहने डॉक्टर बड़े ध्यान से सांप को टांके लगा रहे हैं। सांप के आस-पास कई सर्जिल सिजर और ब्लेड भी रखे दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य शख्स डॉक्टर की मदद करता दिख रहा है।

छठ घाट पर सांप का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि बीते दिनों भी छठ घाट पर सांप का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देखा गया गया था कि महिला पानी में हाथ में नारियल और दीप लेकर खड़ी है। तभी सांप आ जाता है। लेकिन महिला पानी में स्थिरता से खड़ी रहती है। वो हाथ से सांप को दूसरी ओर कर देती है।

वायरल वीडियो में लोग ये कहते भी सुनाई दे रहे थे कि सांप काटेगा नहीं वो बाहर आना चाह रहा है। वीडियो में आ रही आवाज से लग रहा था कि घटना बिहार के मिथिलांचल की है।