Rajgarh Hospital Wedding Viral Video: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक अस्पताल में हुई एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूल्हे आदित्य सिंह ने अपनी बीमार दुल्हन नंदिनी से अस्पताल में शादी करके मिसाल पेश की है। वीडियो इस बात का प्रमाण है कि अगर दिल में सच्चा प्यार हो और साथी वाकई साथ देने वाला हो तो कोई भी परिस्थिति उसे डिगा नहीं सकती है।

डॉक्टरों ने कंप्लीट बेड-रेस्ट का दिया सुझाव

जानकारी के मुताबित मई महीने में दोनों की शादी होनी थी। हालांकि, शादी से कुछ दिन पहले अक्षय तृतीया पर अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण नंदिनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें – ससुर जी बेलते दिखे रोटियां, बहुएं बना रही थीं इंस्टा रील, Viral Video देख लोगों ने पीट लिया माथा, कहा – घोर कलयुग है…

हालांकि, शादी को टालने या शुभ तिथि को आगे की दुविधा का सामना करते हुए, दोनों परिवारों ने आपसी समझौता किया और वेडिंग वेन्यु को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल को मंडप, रस्मों और संगीत के साथ वेडिंग वेन्यू में बदल दिया गया।

एक यादगार पल में, जब पवित्र सात फेरे का समय आया, तो आदित्य ने नंदिनी को अपनी बाहों में लेकर अग्नि के चारों ओर घुमाया और रिश्तेदारों ने जोड़े पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। नंदिनी और आदित्य की शादी की रस्म इस बात की याद दिलाती है कि सच्चा प्यार हमेशा कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेता है।

यह भी पढ़ें – गर्मी नहीं लगे इसलिए एसी वाले बग्गी में बैठ गए दूल्हे राजा, Viral Video देख यूजर्स करने लगे खिंचाई, कहा – ऐसी गाड़ी में तो…

अनोखी शादी की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स ने उस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से वीडियो पर इमोशनल होकर प्रतिक्रिया दी है।