Dance Viral Video: अगर आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो ऐसा असंभव है कि आपने ‘ठुमक-ठुमक’ गाने वाले रील या वीडियो कंटेंट नहीं देखा होगा। इन दिनों यह गाना ट्रेंड में है, हर तीसरा रील इसी गाने पर दिखाई देता है। इसी ट्रेंड में एक शिक्षिका अपने स्टूडेंट्स के साथ शामिल हो गईं। उन्होंने बच्चों के साथ डांस रील्स बनाई जो अब खूब वायरल हो रहा है।
करोड़ों यूजर्स ने देखा वीडियो
कर्मा डोमा द्वारा इंस्टाग्राम पर “माई पूकीज” कैप्शन के साथ शेयर की गई इस क्लिप को अब तक 2.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लिखा है : “अगर वह नहीं करेगा, तो मेरे छात्र करेंगे।”
वीडियो में, कर्मा फ्रेम से बाहर निकलने से पहले ट्रेंड के लोकप्रिय स्टेप्स करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके स्टूडेंट एकदम सही लाइन में खड़े होकर उनके ठुमकों की शानदार ताल-मेल के साथ नकल करते हैं। जैसे ही क्लिप खत्म होती है, शिक्षिका और छात्र एक साथ आते हैं, नाचते हैं और उस पल का आनंद लेते हैं।
वायरल वीडियो यहां देखें :
सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने कहा, “शायद इसे 10,000 बार देखा। हर गुजरते छात्र के साथ, क्यूटनेस का लेवल बढ़ता ही जा रहा है। मेरे पूकीज, आप विनर हैं।” एक यूजर ने कहा, “कितना प्यारा! ये बच्चे आपको हमेशा याद रखेंगे, अपनी फेवरेट टीचर को।” जबकि दूसरे ने पूछा, “क्या 26 साल के बच्चे को एडमिशन मिल सकता है? किसी दोस्त के लिए पूछ रहा हूं।”
कुछ लोगों ने नन्हे-मुन्नों के मनमोहक परफॉर्मेंस पर बस हार्ट इमोजी से कमेंट किए। गौरतलब है कि ठुमक-ठुमक ट्रेंड जैस्मीन भसीन के गाने “जुत्ती मेरी” से आया है और पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब तक करोड़ों यूजर्स इन ऑडियो तो यूज करके रील बना चुके हैं।