उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार युवक, युवती को गोद में बैठाकर ड्राइव कर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे आशिकी की पराकाष्ठा बता रहे हैं। लखनऊ पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल है।

युवक-युवती का वीडियो हो रहा वायरल

वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के निराला नगर पुल का बताया जा रहा है। पांच सेकेण्ड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक-युवती चलते बुलेट पर फिल्मी अंदाज में इश्क फरमा रहे हैं। युवक बाइक चला रहा है जबकि युवती, युवक की तरफ मुंह करके आगे बैठी हुई दिखाई दे रही है। ऐसा कर वो ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस से शिकायत की गई है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@MamtaTripathi80 यूजर ने लिखा,”जवानी का नशा और बुलेट बाइक, ये आशिक़ी का कौन सा सुरूर है जो जान की बाज़ी लगाने को तैयार है?” अनूप नाम के यूजर ने लिखा, “ऑफिस में AC में बैठकर अफसर जब कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगा तो कैसे कायम होगा पुलिस का इकबाल?” एक यूजर ने लिखा-“इस तरह की मुहब्बत कौन करता है भाई? ये तो आशिकी की पराकाष्ठा है।”

एक यूजर ने लिखा, “हर जगह पुलिस तो पहुंच नहीं पायेगी। ऐसे लोगों को ऐसे ही फेमस कर दिया जाए। कम से कम देश और लोग देखें कि किसके बच्चे हैं और कर क्या रहे हैं?” गौतम सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “ये रील बनाने की जो बीमारी सबको लगी है, ना जाने कहां और कब खत्म होगी!” एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर इनपर कार्रवाई हो जाए तो कहेंगे कि लोकतंत्र को खतरा है।

बता दें कि वीडियो वायरल हुआ तो लखनऊ पुलिस से लोगों ने कार्रवाई की मांग की। लखनऊ पुलिस ने भी इस मामले में संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। बताया गया है कि पुलिस अब युवक की तलाश कर रही है। कुछ लोगों ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि जल्द ही युवक-युवती और बाइक मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी।