L&T Chairman Salary: कर्मचारियों को संडे को काम करने की सलाह देने वाले लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम की सालाना सैलरी सामने आ गई है। L&T चेयरमैन का एक वीडियो रेडीट पर सामने आया है, जिसमें वे कथित तौर पर कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं, वे कर्मचारियों को संडे को भी काम करने की सलाह दे रहे हैं। उनके इस कथित बयान के बाद सोशल मीडिया पर वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बहस छिड़ गई है।

एसएन सुब्रमण्यम के बयान पर उद्योगपति हर्ष गोयनका, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने भी रिएक्शन दिया है। चलिए बताते हैं कि आखिर एसएन सुब्रमण्यम खुद कितनी सैलरी लेते हैं।

पत्नी को कितनी देर निहारोगे? 90 घंटे काम करो, मैं संडे को भी ऑफिस जाता हूं, आप भी करो…, L&T के चेयरमैन के बयान पर छिड़ी बहस

SN Subrahmanyan को कितनी सैलरी मिलती है?

सोशल मीडिया पर विवाद के बीच कर्मचारियों को रविवार को भी काम करने की सलाह देने वाले लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम की सालाना सैलरी सामने आई है। इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो की वित्तीय वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम को पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 51 करोड़ रुपये का वेतन मिला। जो पिछले वर्ष की तुलना में 43.11 प्रतिशत अधिक है, इकोनॉमिक टाइम्स ने इस बारे में जानकारी दी है।

कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि निदेशक मंडल और प्रमुख प्रबंधकीय कर्मचारियों को छोड़कर कंपनी के अन्य पुरुष कर्मचारियों का औसत वेतन 9,77,099 रुपये है। वहीं महिला कर्मचारियों का औसत वेतन 6,76,867 रुपये है। इसका मतलब है कि एक इस इंजीनियरिंग कंपनी के सीईओ का वेतन कंपनी के औसत कर्मचारी से लगभग 500 गुना अधिक है।

L&T के अध्यक्ष ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम से पूछा गया कि अरबों डॉलर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो अभी भी कर्मचारियों से शनिवार को काम क्यों करा रही है। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ”मुझे आपसे रविवार को काम न करवा पाने का अफसोस है। अगर मैं आपसे रविवार को भी काम करने को कहूं तो मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “आप घर बैठकर क्या करते हैं? आप कब तक अपनी पत्नी से को निहारेंगे? पत्नी कब तक आपको देखती रहेगी? ऑफिस आओ और काम पर लग जाओ।”

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने कथित तौर पर यह बयान दिया कि कर्मचारियों को संडे सहित 90 घंटे काम करना चाहिए, अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बयान के कारण उनकी आलोचना हो रही है। इससे पहले इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। उस वक्त उनकी भी काफी आलोचना हुई थी।

हर्ष गोयनका ने क्या दिया रिएक्शन?

L&T चेयरमैन के बयान पर आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा “एक हफ्ते में 90 घंटे काम? रविवार को ‘सन-ड्यूटी’ क्यों न कहा जाए और ‘छुट्टी’ को एक मिथकीय अवधारणा क्यों न बना दिया जाए! मैं कड़ी मेहनत और समझदारी से काम करना चाहता हूं, लेकिन जीवन को एक लगातार ऑफिस शिफ्ट में बदल देना? यह सफलता नहीं, बल्कि बर्नआउट का नुस्खा है। वर्क लाइफ बैलेंस वैकल्पिक नहीं है, यह जरूरी है। खैर, यह मेरा विचार है! #WorkSmartNotSlave”।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोंण ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ऐसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह के बयान चौंकाने वाले हैं। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।’ खैर, इस पर आपकी क्या राय है?

हवा की रफ्तार से बाघ ने तेंदुए पर किया हमला, फिर जो हुआ वह देखकर सिहर उठेंगे आप, Viral Video बढ़ा रहीं धड़कनें