Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटे मगर बेहद प्यार भरे पल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है। वीडियो में एक दंपति सड़क पर स्कूटर पर खड़े दिखते हैं। जब उनसे बातचीत की गई तो पता चला कि मैकेनिक पति अपनी पत्नी को टीईटी की परीक्षा दिलवाने आया था।

पति-पत्नी के बीच दिखा प्यारा बॉन्ड

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि शख्स बताता है कि वो चाहता है कि उसकी पत्नी पढ़ लिखकर नौकरी करे। जबकि स्कूटर पर पीछे बैठी महिला कहती है कि पति उसे सास-ससुर से छिपा कर पढ़ा रहा है। वो टीचर बने या ना बने, लेनिक वो उन्ही के साथ रहेगी। दूसरों की तरह नहीं कि नौकरी लगते ही पति को छोड़ दिया।

चिड़ियों से बात करती दिखी महिला, ‘मालकिन’ के एक-एक कमांड को पक्षियों ने किया फॉलो, Viral Video देख आंखों पर नहीं होगा विश्वास

वीडियो के आखिर में दिखाया गया है कि पीछे बैठी महिला हेलमेट लगा लेती है। जब स्कूटर चला रहे शख्स से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिसकी जिंदगी उसके लिए ज्यादा मायने रखती है उसे सुरक्षित रखना ज्यादा जरूरी है। इतना कहकर दंपति चल पड़ते हैं।वीडियो में पति की यह छोटी-सी हरकत बड़ी ही असरदार और भावुक लगती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

उनकी आवाज में चिंता, प्यार और जिम्मेदारी तीनों झलकते हैं। पत्नी भी यह देखकर मुस्कुरा उठती है, और दोनों की यह सीधी-सीधी, ड्रामा से इतर बातचीत देखकर यूजर्स खुश हो दए हैं। कई यूजर्स ने इस हरकत को सच्ची मोहब्बत और साथ निभाने की निशानी बता रहे हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे ने माता-पिता को दी पहली सैलरी, लिफाफा खोलते ही भावुक हुए दोनों, उनके रिएक्शन का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देखकर यूजर्स ने जमकर तारीफ की। एक ने लिखा — “अल्फाज कम पड़ जाते हैं, ऐसे ही सुकून देने वाले रिश्ते चाहिए।” एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – मुझे तो सीरियल याद आ गया, “दीया और बाती हम” कई लोगों ने पति की समझदारी और प्राथमिकताओं की तारीफ की — कि रिश्ते में रौब नहीं, सुरक्षा और सम्मान मायने रखते हैं।

यह वीडियो सिर्फ रोमांटिक नहीं है, बल्कि एक जरूरी मैसेज भी दे जाता है – छोटे-छोटे कदम, जैसे किसी की सुरक्षा का ध्यान रखना, रिश्तों को मजबूत बनाते हैं। वीडियो ने यह भी दिखाया कि असली नाजुकता और बड़ी बातें अक्सर ग्रैंड गेस्टो से नहीं, रोजमर्रा के छोटे-छोटे फैसलों से झलकती हैं। जहां कुछ रिश्ते दिखावे के लिए शोर करते हैं, वहीं ऐसे छोटे काम ही किसी रिश्ते की असली मजबूती का परिचय देते हैं।