शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर वरमाला होने वाला है तभी दुल्हन के सामने उसका प्रेमी पहुंच जाता है और घुटनों के बल बैठकर दुल्हन के सामने देखने लगता है।

दुल्हन भी प्रेमी को देखकर भावुक हो जाती है और उसके सामने ही बैठकर उसे देखने लगता है फिर वह पिता की तरफ देखती है। अचानक पिता का दिल पिघल जाता है और वे अपनी बेटी का हाथ प्रेमी के हाथों में थमा देते हैं। दूल्हा वहीं पास में ही खड़ा होकर सब देखता रह जाता है, वहीं पास में मेहमान भी खड़े हैं। बता दें कि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

19 Minute Viral Video को न देखें न सेव करें ना शेयर करें, पुलिस अधिकारी ने दी ऐसी जानकारी, जिन्होंने फॉरवर्ड किया उनके फूले हांथ-पांव; क्यों सर्च कर रहे लोग?

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, कुछ लोगों का कहना है कि दूल्हे के बारे में किसी ने नहीं सोचा, तो कुछ का कहना है कि दूल्हे की जिंदगी बच गई तो कई का कहना है कि पिता को जब यही करना था तो पहले क्यों नहीं किया। हालांकि यह वीडियो काफी तेजी से लोग शेयर कर रहे हैं औऱ पूछ रहे हैं कि पिता ने सही किया या गलत?

एक ने लिखा है, ये सब करना था तो दूसरे दूल्हे को बेवकूफ़ क्यों बनाया, पहले वह बोल देते। दूसरे ने पूछा कि ये नौटंकी पहले कर देते पिता जी कम से कम जो बारात लेकर आया था उसकी इज्जत तो रहती कुछ। एक अन्य ने लिखा, तो फिर लड़की के बाप ने दूल्हा ही क्यों ढूंढा। एक यूजर ने लिखा कि बेचारा दूल्हा कुंवारा रह गया लेकिन ख़ुशी है जिंदा रह गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये सब तो ठीक है लेकिन दूल्हे के बारे में भी सोचना था आपको। एक यूजर ने पूछा कि दूल्हा भाई बच गया नीले ड्रम में जाते जाते, कोई नई काम आ गया आज काम। एक अन्य ने लिखा है कि ड्रम में बैंड होने से पहला फैसला हो गया दूल्हा बच गया।

हालांकि दूसरे का कहना है कि जिगरा कहिए ऐसे करने के लिए सलाम है दादा जी। एक अन्य ने पूछा कि इतना ड्रामा क्यू करते हैं ये लोग अगर ऐसा ही करना था तो पहले ही कर लेते बेटी से पंचना चाहते थे बेचारे दूल्हे के मन पीआर क्या बेटी होगी इस समय ये गलत था बिल्कुल। खैर, अगर ऐसी स्थिति आती है तो पिता के इस फैसले पर आपकी क्या राय है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेडल पहनाया, लड़के ने तुरंत उतार दिया, क्यों किया ऐसा; जानिए वजह?