बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जैसे ही फैन्स को उनके बीजेपी ज्वॉइन करने की खबर मिली सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स की बाढ़ आ गई। किसी ने उनकी फिल्म ‘गदर’ के हैंडपंप वाले सीन से मीम्स बनाए तो किसी ने ‘दामिनी’ फिल्म में सनी देओल के प्रसिद्ध ‘तारीख पर तारीख’ डॉयलाग पर मीम्स बनाए। देखिए ट्विटर पर फैन्स ने सनी पर किस किस तरह के मीम्स बनाए:-

एक यूजर ने कहा अगली ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ अब हैंडपंप से होगी।

सनी देओल के बीजेपी ज्वॉइन करते ही एक यूजर को राम मंदिर का मुद्दा याद आया।

एक यूजर ने इसके जरिए कांग्रेस को टारगेट किया।

कुछ लोगों को सनी देओल के मशहूर डॉयलाग्स याद आ गए।

एक ने ट्वीट किया लीजिए अपने नए रक्षा मंत्री का स्वागत कीजिए। अब हम सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सनीजी को भेजेंगे।

बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।