Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विनित अग्रवाल ने 36 सेकेंड में 50 बार ‘कमल’ बोला। उनके बोलने की रफ्तार की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज आपको यह सोचना होगा कि आपको कमल चाहिए या कुछ और। कमल, कमल, ….कमल। इतना कमल कर देना कि मां लक्ष्मी आपके दरवाजे पर, आपके घर पर आने के लिए मजबूर हो जाएं। कमल पर बैठाकर राजेंद्र अग्रवाल (भाजपा उम्मीदवार) को तीसरी बार लोकसभा भेज देना। तब आपको लगेगा कि मोदी राम के रूप में आ गए हैं। लक्ष्मण के रूप में योगी आ गए और लक्ष्मण के दत्तक पुत्र के रूप में, छोटे भाई के रूप में भरत आने वाले हैं। भरत का मतलब हमारे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य है।” बता दें कि कमल भाजपा का चुनाव चिन्ह है।


भाजपा नेता के इस भाषण पर टि्वटर यूजर्स ने कुछ इस तरह के कमेंट किए। @Anuragyadav2121 ने लिखा, “जो भी हो मनोरंजन तगड़ा किया है नेताजी ने।” @Hitzbng ने लिखा, “मुझे लगा कि कमल हासन आ गया।” @Atheist_Krishna ने लिखा, “कमल…कमल…कमल… हिप-हॉप वर्जन!” @Saamdaam ने लिखा, “इस मे श्री श्री का संचार हुआ है।” @Rishabh40838165 ने लिखा, “इस सज्जन को क्या तकलीफ है भाई।” @manishs446 ने लिखा, “अबे, माइक में करेंट आ गया लगता है, कृप्या मासूम इंसान का मजाक न बनाओ।” @eternalbharat ने लिखा, “वोट मांग रहा है या कमल बेच रहा है भाई।”

वहीं, बिहार में एक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी शिविरों के खिलाफ सेना के अभियान के सबूत मांगने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि वे भारत की राजनीतिक पार्टियों से कहीं ज्यादा पाकिस्तान के प्रवक्ता के तौर पर नजर आती हैं। मतदाताओं को फैसला कर लेना चाहिए कि क्या वे पाकिस्तान के उन मददगारों को सत्ता सौंपना चाहते हैं, जिन्होंने सबूत मांगकर सशस्त्र बलों के मनोबल को गिराया है। मोदी ने जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री पद को बहाल किए जाने संबंधी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या किसी देश में एक से ज्यादा प्रधानमंत्री हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि कांग्रेस और राजद, जो महामिलावट गिरोह का हिस्सा हैं, इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करें।’’ पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को ‘‘महामिलावट’’ कहकर उसका मजाक उड़ाते रहे हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)