Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं — “लोको पायलट ने जो किया, बिल्कुल सही किया!” वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा होकर बड़ी टशन में रील बना रहा होता है। उसके पीछे से ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही होती है, लेकिन युवक को इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं होती।

डरकर पीछे हट जाता है युवक

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में आगे दिखता है कि जैसे ही ट्रेन पास पहुंचती है, लोको पायलट ट्रेन के इंजन से हाथ बाहर निकालता है और युवक के सिर पर झंडे से हल्का-सा प्रहार करता है। झटका लगते ही युवक डरकर पीछे हट जाता है। उसे इस बात का एहसास होता है कि वो जो कर रह था वो कितना खतरनाक था।

कमाल की हेराफेरी! ज्वेलरी की दुकान में अंगूठी देखते वक्त औरतों ने कर दिया खेला, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, देखें Viral फुटेज

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यूजर्स ने पायलट की सूझबूझ और रिएक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि अगर उस समय थोड़ी भी गलती हो जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। एक यूजर ने लिखा — “लोको पायलट ने बहुत समझदारी दिखाई, ऐसे लोगों को सबक मिलना जरूरी है।” दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा — “यह झंडा नहीं, जिंदगी की सीख थी।”

बता दें कि रेलवे नियमों के मुताबिक, ट्रैक या प्लेटफॉर्म के किनारे इस तरह रील बनाना या वीडियो शूट करना बेहद खतरनाक और दंडनीय है। रेलवे प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे ट्रेन के आसपास स्टंट या रील बनाने जैसी हरकतों से दूर रहें।

ढोल-नगाड़ों की ताल के बीच दादा के कंधे पर बैठा पोता कर रहा था कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स रह गए हैरान, कहा – बच्चे की खुशी के लिए…

यह वीडियो न केवल मनोरंजक है बल्कि एक बड़ी सीख भी देता है कि सोशल मीडिया के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालना किसी भी कीमत पर सही नहीं है।