Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा और इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जो सनातन संस्कृति की खूबसूरती और उसकी परंपराओं की गहराई को बखूबी दर्शाता है। इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची दिखाई दे रही है, जिसके पैर घर के सभी सदस्य देवी की तरह धोकर उसके चरणामृत का सेवन करते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो में हर किसी के चेहरे पर श्रद्धा और प्यार साफ झलकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बुजुर्ग और महिलाएं एक छोटी बालिका के चरणों को एक-एक करके धो रहे हैं और फिर श्रद्धापूर्वक उस जल को माथे से लगाते हैं और प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। बच्ची यह सब देखकर मुस्कुराती है और मासूमियत से सबको निहारती रहती है।

बड़ी शौक से ऊंट पर बैठे थे पुष्कर मेला में घूमने आए दंपति, इतने झटके से खड़ा हुआ जानवर कि…, Viral Video देख यूजर्स रह गए दंग

ये दृश्य इतना भावनात्मक है कि देखने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर सनातन धर्म की परंपराओं की सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि हमारा धर्म इतना खूबसूरत है कि सभी को इससे सीख लेनी चाहिए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा — “यही है भारत की असली पहचान, जहां नारी को देवी का दर्जा दिया जाता है।” दूसरे ने कमेंट किया — “जिस देश में कन्या को पूजते हैं, वहां हर दिन नवरात्रि जैसा होता है।” तीसरे यूजर ने कहा – जय हो सनातन धर्म संस्कृति। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – वह शक्ति हैं, वह लक्ष्मी हैं, वह सनातन धर्म की पवित्र धड़कन हैं।

टिंडे कौन खाता है… बच्ची ने मम्मा से की बिरयानी बनाने की फरमाइश, Viral Video में मासूमियत देख यूजर्स बोले – कितनी प्यारी है यह

बहरहाल, यह वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है क्योंकि यह कन्या पूजन की परंपरा और उसमें छिपे सम्मान व श्रद्धा के भाव को जीवंत करता है। यह हमें याद दिलाता है कि हमारी संस्कृति में स्त्री को सिर्फ पूजनीय नहीं, बल्कि सृजन और प्रेम का प्रतीक माना गया है।