Viral Instagram Reels: घर के बड़े बुजुर्ग अक्सर बच्चों को संस्कार देने की कोशिश करते हैं। अपने-अपने धर्म के अनुसार घर के बड़े खासकर दादा-दादी, नाना-नानी छोटे बच्चों को भगवान की पूजा-पाठ और बड़ों का आदर सत्कार कैसे करना है यह सिखाते हैं। बड़ों का सिखाया बच्चे सीखते भी है और समय आने पर उसका प्रदर्शन भी करते हैं। वो भगवान के आगे हाथ जोड़ते हैं, दीये को देखकर आरती लेते हैं। अपने से बड़ों के पांव छूते हैं, उन्हें नमस्ते करते हैं।

मोमबत्ति को दीपक समझकर ली आरती

हालांकि, कभी-कभी वो पूजा और अन्य चीजों में फर्क नहीं कर पाते और उसे भी प्रणाम करने लगते हैं। ऐसा ही एक बच्ची ने किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची केक पर लगी मोमबत्ति को दीपक समझकर आरती ले रही है।

इंस्टाग्राम पर inspiringlion नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग महिला बैठी हुई है। सामने मेज पर एक केक रखा हुआ है, जिसमें लगी कैंडल जल रही है। जलते कैंडल को बच्ची पूजा का दीपक समझती है और उससे आरती लेती है।

यह भी पढ़ें – पापा को नहीं लगे धूप, इसलिए साइकिल पर छाता लिए खड़ी रही बच्ची, Viral Video देख यूजर्स बोले – बेटियां तो ऐसी…

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बच्ची कैंडल के आगे हाथ जोड़कर सिर झुकाती है और प्रणाम करती है। यह देख बुजुर्ग महिला पहले तो चौंकती है। हालांकि, बाद में वो उसे सचमुच कैंडल से बच्ची को आरती देती है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को तीन लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से बच्ची के संस्कारों से प्रभावित होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – घूंघट में बच्ची करने लगी विदाई की एक्टिंग, महिलाओं के गले लग हुई इमोशनल, Viral Video देख बोले यूजर्स – हमें तो सच्ची में रोना आ गया

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “शुद्ध मासूमियत, माता-पिता द्वारा दी गई सर्वोत्तम सनातनी शिक्षाएं”, दूसरे यूजर ने कहा, “एक ऐसी दुनिया में जहां हर कोई पश्चिमी संस्कृति को अपना रहा है, कोई न कोई अभी भी हमारी संस्कृति सिखा रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि उसके व्यस्त माता-पिता ने उसे नैनी या क्रेच की बजाय दादा-दादी का साथ रहने दिया है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इसीलिए कभी-कभी संयुक्त परिवार में रहने का आपके बच्चे पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।”