Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक नन्हीं बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें वह कन्या पूजन के दौरान अपनी शर्तें रखती नजर आ रही है। मासूमियत और क्यूटनेस से भरा यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग बच्ची की मासूम हरकतों और क्यूटनेस पर दिल हार बैठे।

नन्ही बच्ची ने बड़ी मासूमियत से रखी शर्तें

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sahyadri_kourav नाम की यूजर ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि नन्ही बच्ची बड़ी मासूमियत के साथ कन्या पूजन की कुछ शर्तें बता रही है। वो कहती है कि अब कन्या भोजन का खाना चेंज हो गया है। पूड़ी की जगह पिज्जा देना, हलवा की जगह केक देना, खीर की जगह पास्टा देना, मीठे में चॉकलेट देना। साथ ही इस बार पैसे नहीं देना, टेडी बियर देना क्योंकि पैसे तो मम्मी रख लेती है।

करची-चम्मच से डांडिया खेल रही थीं बहनें, गलती से एक के हाथ पर लग गई चोट और फिर…, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

वीडियो में बच्ची की प्यारी-प्यारी बातें सुनकर यूजर्स का दिल खुश हो जाता है। उसकी मासूम डिमांड्स ने इस वीडियो को इतना खास बना दिया कि हर कोई इसे बार-बार देखने को मजबूर हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक भी हुए और हंसी भी रोक नहीं पाए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा, “गुड़िया लेकिन माता रानी को तो हलवा, पूड़ी और छोले ही पसंद है। वो तो पिज्जा, चॉकलेट नहीं खाती है ना बेटू।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत सही बिटिया, चेंज तो होना चाहिए।” तीसरे यूजर ने कहा, “माता जी चरण कहां हैं आपके बताओ धुल दे रहे हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह बेहद गंभीर मुद्दा है, इसे संसद में उठाना चाहिए।”

पिता घर लौटे तो बेटियों ने डांस करके किया वेलकम, लाडलियों संग पापा ने भी लगाए ठुमके, Viral Video देख यूजर्स का भर आया दिल

यह वीडियो खासकर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह हमें याद दिलाता है कि बच्चों की मासूमियत से बड़ा कोई खजाना नहीं। उनका छोटा-सा अंदाज भी बड़े-बड़ों को मुस्कुराने और पल भर के लिए सारी टेंशन भूलने पर मजबूर कर देता है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। अब यह बच्ची सोशल मीडिया की स्टार बन गई है और हर कोई उसकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है।