Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है। साथ ही उन्हें भावुक भी कर दिया है। इस वीडियो में एक बच्ची सिर पर पापड़ से भरी टोकरी लेकर लोकल ट्रेन की गेट से लटकती दिखाई दे रही है।छोटी-सी उम्र में जिम्मेदारियों का बोझ उठाए यह बच्ची मजबूरी में नहीं, बल्कि हिम्मत और आत्मसम्मान के साथ मेहनत करती दिख रही है।

मासूम की जिंदादिली देख भावुक हुए यूजर्स

वीडियो देखने के बाद हर कोई इस मासूम की जिंदादिली और संघर्ष से भावुक हो गया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर _kitabokiduniya ने पोस्ट किया है में दिख रहा है कि बच्ची लोकल ट्रेन की गेट से लटकी हुई है। उसके चेहरे पर थकान तो है, लेकिन साथ ही मुस्कान भी। वह आत्मविश्वास के साथ गेट पर लगा रड थामकर खड़ी है और जैसे ही ट्रेन धीरे होती है वो ट्रेन से उतर जाती है।

मां से बढ़कर कोई योद्धा नहीं, धान की रोपनी करती दिखी महिला, पास ही गमले में तैर रही बच्ची का ऐसे रखा ख्याल, Viral Video देख लोगों ने किया सैल्यूट

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इंसानियत, गरीबी और हिम्मत की मिसाल बन गया है। यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा – “गरीबी सब कुछ सिखा देती है… ये बच्ची हिम्मत का असली चेहरा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा – “ये हिम्मत नहीं, ये देश का दुर्भाग्य है कि पढ़ने-खेलने की उम्र में वो जिंदगी और मौत से लड़ रही है।”

यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में सरकार और समाज से ऐसे बच्चों की मदद की अपील की है ताकि उन्हें शिक्षा और बेहतर जीवन मिल सके। कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो सिर्फ भावुक नहीं करता, बल्कि यह सोचने पर मजबूर करता है कि कितने बच्चे आज भी अपने बचपन को जिम्मेदारियों में गंवा रहे हैं।

बच्चे पर बंदरों ने किया अटैक, झपट्टा मारकर सड़क पर गिराया, बाल खींचे और…, Viral Video देखकर दंग रह गए यूजर्स

इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि मजबूरी इंसान को कमजोर नहीं बनाती, बल्कि मजबूत बनाती है। छोटी सी बच्ची का संघर्ष लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो ‘रियल इंडिया’ का प्रतीक बन चुका है, जहां कठिन परिस्थितियों में भी उम्मीद और मेहनत जिंदा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं।