Shocking Viral Video: ‘आजकल के बच्चे बहुत शरारती हो गए हैं…’ हमने अक्सर घर में बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना है। वो अक्सर यह कहते हैं कि हमारे जमाने में बच्चे इतनी शरारत नहीं करते थे। जो कहो मानते थे पर आजकल बच्चे एकदम खुराफाती हो गए हैं, जिस बात को मना करो वो तो एकदम करते ही हैं। खतरनाक चीजों से खेलना तो मानों इनका शौक हो गया है।
यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी
बड़े-बुजुर्गों की इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं। उन्होंने कमेंट सेक्शन में हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात से इत्तेफाक जताया कि बच्ची वाकई खतरों की खिलाड़ी है।
वीडियो जिसे एक्स पर Geeta Patel नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची गिरगिट, मेंढक और मगरमच्छ को बच्चे से खेलते दिख रही है। हालांकि, देखने में जो जीव असली लग रहे हैं वो असलियत में नकली हैं, खिलौने हैं। फिर भी एक बार में देखकर कोई इस बात को पकड़ नहीं सकता है।
वीडियो दिखाया गया है कि जब बच्ची खिलौने वाले जीवों को पकड़ती है तो असली जीव की तरह ही छटपटाते हैं। वो एक एक करके सारे जीवों लाइन से फर्श पर उल्टा करके लेटा देती है और फिर खुद भी उन्हीं की तरह फर्श पर लेट जाती है। वो मेंढक के गले के पास गुदगुदी करती भी दिखती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो ढाई लाख से अधिक यूजर्स तक पहुंच चुका है। वीडियो को सैकड़ों यूजर्स ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने बच्ची को खतरों का खिलाड़ी बताया है, जबकि कुछ यह पूछते दिख रहे हैं कि क्या बच्ची असली जीवों के साथ खेल रही है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मेरे जान हाथ में लेकर खेल रही है यह बच्ची, हम होते तो अभी अस्पताल में होते।” दूसरे यूजर ने कहा, “बड़ी होकर डायनोसोर ना मांग बैठे।” तीसरे यूजर ने कहा, “बिटिया रानी तो बहुत खतरनाक खिलाड़ी है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह खिलौने हैं या असली हैं?”