Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी-सी बच्ची स्कूल जाते वक्त अपने घर के बाहर बैठे एक बैल को इस तरह ‘बाय’ करती है कि देखने वाले भावुक हो जाते हैं। इस वीडियो में मासूमियत, प्यार और करुणा की एक ऐसी झलक है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है।

बच्ची ने बैल से क्या कुछ कहा?

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि बच्ची स्कूल ड्रेस में तैयार होकर घर से निकलती है। बाहर दरवाजे पर एक काले रंग का बड़ा बैल लेटा होता है। बच्ची उसके पास रुकती है, प्यार से उसे देखती है और कहती है — “मैं स्कूल से आते वक्त तुम्हारे लिए कुछ लेकर आउंगी। कालिया तुम यहीं पर लेटे रहना वरना बड़ी दीदी तुमको मारेंगी।”

हरिद्वार की बस्ती में निकला इतना लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू करने वाले की हालत हो गई खराब, देखिए डरावना Viral Video

हाथ हिलाकर बाय करने से पहले वो उसकी सींघों को छूकर प्रणाम करती है और स्कूल की ओर चली जाती है। बैल भी शांत भाव से उसकी ओर देखता रहता है — मानो सब कुछ समझ रहा हो। यह छोटा सा पल सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू गया। लोग कह रहे हैं कि यह बच्ची सिर्फ दयालु नहीं, बल्कि भावनाओं से भरी हुई है। एक यूजर ने लिखा, “कितनी प्यारी है ये बच्ची, आज के वक्त में इंसानों से ज्यादा प्यार तो इसमें है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

दूसरे ने कहा, “बचपन की मासूमियत ही सबसे बड़ी नेमत है, जो सबको मुस्कुराना सिखाती है।” वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

अफ्रीकन युवक ने गाया छठ का गीत, कही दिल छू लेने वाली बात, Viral Video देख यूजर्स बोले – अब यह केवल बिहार-यूपी वालों का पर्व नहीं

लोगों का कहना है कि आज जब दुनिया में नफरत और स्वार्थ की खबरें बढ़ रही हैं, ऐसे वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि दया और प्रेम अब भी हमारे समाज में जिंदा हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बचपन की मासूमियत से बढ़कर कुछ नहीं — वही इंसानियत का सबसे सुंदर रूप है।