Daughter-Father Viral Video: माता-पिता के बीमार होने का दर्द वो ही समझ जाता है, जिन्होंने अपने अभिभावक को अस्पताल के बेड पर बीमार-लाचार पड़ा देखा है। अपने माता-पिता को बेबस पड़े देखना दुनिया के सबसे खराब अनुभवों में से एक होता है। उनकी मदद नहीं पाने की स्थिति में दिल टूट जाता है। शख्स केवल प्रार्थना ही कर सकता है कि उनके अभिभावक जल्दी ठीक हो जाएं और वापस नॉर्मल लाइफ जिएं।

पिता से बात करते-करते रो पड़ती है बच्ची

इंटरनेट पर इनदिनों एक छोटी बच्ची का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची अस्पताल की बेड पर पड़े अपने पिता से बात करते दिख रही है। बच्ची पिता जो माउथ कैंसर से पीड़ित हैं से कह रही है कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। हालांकि, पिता कुछ जवाब नहीं देते हैं। वे बिस्तर पर अचेत पड़े रहते हैं। पिता से बात करते-करते बच्ची रो पड़ती है।

यह भी पढ़ें – ‘इकलौता बेटा खो दिया…’, लिफ्ट में फंसने के बाद चीखता रह गया बच्चा, बेबस पिता नहीं बचा पाए जान, दर्दनाक मौत के बाद छलका दर्द

छोटी बच्ची का ये वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स भावुक हो गए हैं। बच्ची को पिता के लिए रोता-बिलखता देख यूजर्स ने स्पष्ट रूप में भावुक होकर वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया है। वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है में बच्ची पिता से कहते दिख रही है कि पापा आप जल्दी ठीक हो जाओ। आप कुछ खाओगे। आप ठीक हो जाओगे तो आप मुझे स्कूल छोड़ने के लिए चलना। ये कहते-कहते वो रो पड़ती है।

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने टिप्पणी की, “बच्चे बहुत परेशान हो जाते हैं, जब माता-पिता को कुछ हो जाता है।” दूसरे ने लिखा, “इस परिवार की आर्थिक मदद कैसे कर सकते हैं, कृपया शेयर करें। क्योंकि इस बेटी के पिता का ठीक होना बहुत जरूरी है।” तीसरे ने लिखा, “अपनों से कहीं ज्यादा लोगों को नशा से प्यार होता है। इसलिए लोग अपनों के बिना रह सकते हैं, लेकिन नशा के बिना नहीं रह सकते।”

यह भी पढ़ें – प्रशासन ने खड़ी फसल पर चला दिया ट्रैक्टर तो खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा किसान, छाती पीटकर रोने लगी पत्नी, Viral Video देख पसीज जाएगा कलेजा

वहीं, एक अन्य ने लिखा, “जब तक इंसान के शरीर मे ताकत होती है, वो शहंशाह ही होता है किसी की नहीं सुनता। किन्तु सोचना चाहिए की पूरा परिवार कितना दुखी होगा अगर उसे कुछ हो जाएगा तो। जिम्मेदार बनें, जिम्मेदारी निभाएं। अपनों के प्रति जवाबदेह बनें।”