Cute Girl Dance Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन बच्चों के कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल में उतर जाते हैं। इन दिनों एक नन्ही बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में बच्ची एक सुपरहिट तमिल गाने (Tamil Song) पर अपनी मासूमियत भरी अदाओं और जबरदस्त एक्सप्रेशंस के साथ डांस करती नजर आ रही है।
हर बीट पर बदला चेहरा
वीडियो की सबसे खास बात यह है कि बच्ची गाने की हर एक बीट और शब्द को बखूबी समझ रही है। जैसे ही गाने की धुन बदलती है, बच्ची के चेहरे के भाव (Expressions) भी बदल जाते हैं। उसके हाथ के मूव्स और चेहरे की मुस्कान इतनी सटीक है कि बड़े-बड़े कलाकार भी हैरान रह जाएं। तमिल गाने के बोल भले ही सबको समझ न आएं, लेकिन इस बच्ची की भाषा ‘मासूमियत’ है, जिसे हर कोई समझ रहा है।
इंस्टाग्राम और एक्स (X) पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी छोटी उम्र में इतने शानदार एक्सप्रेशंस, यह बच्चा वाकई गॉड-गिफ्टेड है।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “इसने तो साउथ के बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया!”
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया आज कल टैलेंट को पहचान दिलाने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। यह वीडियो न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह भी दिखाता है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती। उत्तर से दक्षिण तक, हर कोई इस छोटी सी डांसर का दीवाना हो गया है।
गौरतलब है कि बच्चों के डांस के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बीतें दिनों भी एक बच्ची के डांस का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा था। वीडियो एक हिमाचली लड़की (Himachali Girl) का है, जिसमें वह सनी पाजी के सुपरहिट गाने ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ (Main Nikla Gaddi Leke) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। स्कूल के फंक्शन में किया गया यह डांस लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
