Emotional Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी-सी बच्ची इंसानियत की मिसाल पेश करती दिख रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में अचानक ऑटो खराब हो गया। उसका एक पहिया निकल गया।

बच्ची ने की गर्भवति की मदद

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में आगे दिखाया गया है कि महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी और कोई मदद के लिए आसपास नहीं था। ऑटो वाला लिफ्ट मांगने की कोशिश कर रहा होता है। तभी वहां एक कार आकर रुकती है और उससे स्कूल यूनिफॉर्म पहने लड़की निकलती है।

किसी को छूने मत देना… डॉगी को पर्स की रखवाली का जिम्मा सौंप कर चली गई महिला, आगे जो हुआ उसका Video हो रहा Viral

इस बच्ची ने आगे बढ़कर न सिर्फ स्थिति संभाली बल्कि अपने छोटे-छोटे हाथों से गर्भवती महिला की मदद करने लगी। उसने पहले उसे पानी दिया और फिर अपने परिजन की मदद से महिला को ऑटो से निकाल कर कार में रखा और उसे लेकर अस्पताल लेकर चली गई। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बच्ची पूरी गंभीरता से महिला का ख्याल रही है, उसे पानी पिला रही है और लगातार उसे शांत रहने के लिए कह रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

किसी ने इस पूरे पल को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया। यूजर्स ने इस वीडियो पर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी छोटी उम्र में इतनी समझदारी और संवेदनशीलता, वाकई सलाम करने लायक है।” दूसरे ने कहा, “लड़कियों में बचपन से ही मातृत्व होती है। यह वीडियो इस बात को सिद्ध करता है।” कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि यह दृश्य देखकर आंखों में आंसू आ गए।

बिक नहीं रहे थे केले तो रोने लगी महिला, तभी फरिश्ता बनकर आया शख्स, खरीद लिया सारा फल और…, Viral Video में दिखी इंसानियत की सच्ची झलक

वीडियो के जरिए यह मैसेज भी जा रहा है कि इंसानियत उम्र नहीं देखती। कभी-कभी एक छोटी-सी मदद भी किसी की जान बचा सकती है या उसके दर्द को थोड़ा कम कर सकती है। इस बच्ची ने जो किया, वो समाज के लिए एक बड़ी सीख है कि संवेदनशीलता और करुणा ही सबसे बड़ी मानवता है। यह वीडियो इंटरनेट पर लाखों बार देखा जा चुका है और इसे “ह्यूमैनिटी की सच्ची तस्वीर” कहा जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।