Cute Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं और इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने तो इंटरनेट यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। यह वीडियो एक नन्ही बच्ची का है, जो कन्या पूजन के लिए तैयार हो रही है। वीडियो को देखकर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया और कहा – बहुत क्यूट लग रहीं आप!

कन्य पूजन के लिए तैयार होती दिखी बच्ची

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर themini_influencer नाम की यूजरने शेयर किया है में दिखाया गया है कि बच्ची धीरे-धीरे कन्या पूजन के लिए तैयार हो रही है। बच्ची कहती है कि आने वाले दिनों में कन्या पूजन में जाना होगा, ऐसे में वो कुछ ऐसा ही लुक बनाएगी। फिर धीरे-धीरे बच्ची ड्रेस पहनती है, बाल बनवाती है, मेकअप करती है, चूड़ियां पहनती है और आखिर में थोड़ा डांस करती है।

बुजुर्ग दंपति ने किया इतना शानदार गरबा, वीडियो रिकॉर्ड करने लगे आस-पास खड़े लोग, Viral Video देख यूजर्स बोले – सबसे खूबसूरत जोड़ी

पूरे वीडियो में बच्ची मासूम सी मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देखती है, और यह पल लोगों के दिलों को छू जाता है। बता दें कि GRWM का अर्थ है – Get Ready With Me। इस तरह के वीडियो का ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है, लेकिन जब इसमें बच्चों की मासूमियत जुड़ जाए, तो यह और भी खास बन जाता है।

इस वीडियो में बच्ची की मासूमियत और उसकी खुशी देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं – “दिल जीत लिया यार”, “क्यूटनेस की मिसाल हो आप” और “माता रानी का रूप लग रही हो”। वहीं, एक यूजर ने कहा, “आप सबसे क्यूट कन्या हो।”

हाथ में त्रिशूल, गले में नींबू की माला, काली मां के गेटअप में तैयार हुई छोटी बच्ची, Viral Video देख बोले – कितनी प्यारी हैं माता जी

गौरतलब है कि आज से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो गया है। कन्या पूजन का त्योहार नवरात्रि में विशेष महत्व रखता है, जहां छोटी बच्चियों को देवी का स्वरूप मानकर पूजते हैं। इस वीडियो ने न सिर्फ प्यारेपन से लोगों का दिल जीता, बल्कि त्योहार की पवित्रता को भी खूबसूरती से दर्शाया। वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं और यह लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रहा है।