Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मासूम-सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और दिल भी छू गया। वीडियो में एक छोटी-सी बच्ची अपनी क्लास में कुछ ऐसा करती है, जिसे देखकर न सिर्फ टीचर बल्कि इंटरनेट की जनता भी हैरान रह जाती है।
शिक्षिका के लिए मिठाइयां लेकर पहुंची छात्रा
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत क्लासरूम से होती है, जहां टीचर की ओर एक छात्रा को बढ़ते हुए देखा जा सकता है। बच्ची अपने हाथ में कागज में कुछ लेपट कर आगे बढ़ती और टीचर को देती है। कागज खोलकर देखने पर पता चलता है कि वह कोई महंगी वस्तु नहीं होती, बल्कि कुछ मिठाइयां होती हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि टीचर के पूछने पर बच्ची झेंपते हुए बताती है कि यह मिठाई उसके पापा बंबई (मुंबई) से लेकर आए थे और वो उसे उन्हें देने के लिए लेकर आई है। इस दौरान बच्ची के चेहरे पर गर्व और खुशी भी झलकती है। जबकि टीचर की बातों से भी लगता है कि यह पल उन्हें भीतर तक छू गया है।
असल में यह वीडियो उस मासूम भावना को दिखाता है, जहां एक बच्ची अपने पापा की लाई हुई चीज को सबसे पहले अपनी मैम के साथ शेयर करना चाहती है। उसके लिए यह सिर्फ एक चीज नहीं, बल्कि प्यार, भरोसे और अपनापन जताने का तरीका होता है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज आ गए। यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक यूजर ने लिखा, “बच्चों की मासूमियत सबसे कीमती चीज होती है।” वहीं दूसरे ने कहा, “ऐसी टीचर और ऐसे बच्चे आज भी हैं, यह देखकर दिल खुश हो गया।” कई लोगों ने यह भी कहा कि आज के डिजिटल दौर में जब बच्चे मोबाइल और गैजेट्स में खोए रहते हैं, ऐसे वीडियो हमें रिश्तों की असली अहमियत याद दिलाते हैं। बच्ची का अपने टीचर के प्रति यह प्यार और सम्मान हर किसी के दिल को छू रहा है।
यह वीडियो सिर्फ वायरल कंटेंट नहीं है, बल्कि यह बताता है कि छोटी-छोटी खुशियां और मासूम एहसास जिंदगी को कितना खूबसूरत बना देते हैं। शायद इसी वजह से यह क्लिप मिलियन व्यूज पार कर चुकी है और लोगों के दिलों में खास जगह बना रही है।
