एक पिता के लिए उसकी बेटी उसकी दुनिया होती है। कुछ ऐसा ही लगाव बेटी को भी अपने पिता से होता है। एक छोटी बच्ची के लिए उसका पिता सिर्फ एक अभिभावक नहीं होता, बल्कि उसका पहला हीरो होता है। अपने इस हीरो को देखकर बेटियां हमेशा खुशी से झूम उठती हैं। पिता को देखकर बेटियों के चेहरे पर कैसी खुशी होती है ये आपको इस वायरल वीडियो में देखकर पता चल जाएगा। इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है।

सुरक्षाकर्मी ने रोका बच्ची को

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारी सी बच्ची एयरपोर्ट पर अपने पिता को देखकर खुशी के मारे झूम उठती है। इस खुशी में वह अपने पापा के गले लगने के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए दौड़ लगा देती है, लेकिन तभी सुरक्षाकर्मी उस बच्ची को रोक लेता है, लेकिन बच्ची उस सुरक्षाकर्मी के हाथों से भी बचने की कोशिश करती है पर सिक्योरिटी उस बच्ची को अंदर नहीं जाने देती।

हिमाचली लड़की ने सनी पाजी के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ पर किया एकदम धांसू डांस, Viral Video देख यूजर्स का मन हो गया खुश

पापा के आते ही गोद में चढ़ गई बच्ची

इस वीडियो में बच्ची की खुशी को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने पापा से बहुत दिनों के बाद मिल रही है। उसके पापा कई दिन बाद उसके पास लौटे हैं और इसी खुशी में वह बच्ची बेफिक्र होकर एयरपोर्ट के अंदर दौड़ती हुई जा रही थी, लेकिन सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक लिया। थोड़ी देर बाद उस बच्ची के पिता ही उसके पास आ जाते हैं फिर तो वह नन्ही गुड़िया अपने पापा की गोद में ही चढ़ जाती है।

सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो CISF ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 27 दिसंबर को पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। यह वीडियो केरल के कालीकट एयरपोर्ट का है।