Cute Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को गहराई तक छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और आरती करते हुए दिखाई दे रहा है। उसके चेहरे की मासूमियत और आंखों में सच्ची श्रद्धा देखकर हर कोई भावुक हो गया है।
भक्तिभाव में जरा भी कमी नहीं
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर manikarnikakatoch ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि बच्चा पूरे मन से अच्युतम केशवम भजन गा रहा है। हालांकि, उम्र कम होने की वजह से वो शब्दों का उच्चारण सही से नहीं कर पा रहा है। फिर भी उसकी भक्तिभाव में जरा भी कमी नहीं है। हाथों में पूजा की थाली लिए, वो भगवान की भक्ति में लीन है। उसके हर शब्द में भक्ति और विश्वास झलकता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे में कोई दिखावा नहीं, कोई बनावट नहीं — बस सच्चे दिल से निकली हुई आराधना है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स ने इस छोटे से बच्चे को ‘सच्चा भक्त’ तक कहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “संस्कार उम्र से बड़े हैं इस बच्चे के।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कितने प्यार से यह भजन गा रहा है। भगवाए बच्चों से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बच्चे का भक्तिभाव देखकर दिल अभिभूत हो गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतना काफी है बेटा आगे का कृष्णा जी खुद बोल लेंगे।”
यह वीडियो इस बात का सुंदर उदाहरण है कि भक्ति उम्र की मोहताज नहीं होती। जब दिल में सच्ची आस्था होती है, तो ईश्वर खुद उस मासूमियत में उतर आते हैं। इस बच्चे की भक्ति ने सभी को याद दिला दिया कि भगवान को दिखावे की नहीं, सच्चे मन की पूजा चाहिए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करोड़ों यूजर्स देख चुके हैं। साथ ही 4 लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो ने न केवल लोगों का दिल जीता है बल्कि यह एक प्रेरणा भी बन गया है — कि अगर बचपन से ही बच्चों में भक्ति, विनम्रता और संस्कार भरे जाएं, तो समाज का भविष्य और भी उज्ज्वल बन सकता है।