Emotional Viral Video: वैसे तो ममता की मूरत मां होती है, लेकिन इस बार ममता दिखी एक छोटे से बच्चे में। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल पिघल गया। वीडियो में एक गर्भवती मां (Pregnant Mother) सोफे पर सो रही होती है और उसका छोटा बेटा उसे चादर ओढ़ाने लगता है ताकि उसे ठंड न लगे।
बेबी बंप को भी प्यार से सहलाता दिखा
इस मासूमियत भरे वीडियो ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है। वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि मां सोफे पर गहरी नींद में होती है। तभी पास में खेल रहा छोटा बेटा धीरे-धीरे उठता है और कमरे के एक कोने में रखी चादर लेकर आता है। फिर बड़े ही प्यार से वह चादर अपनी मां पर डाल देता है। वीडियो में दिखाया गया है कि वो बेबी बंप को भी प्यार से सहलाता है और उसे चूमता है।
बच्चे की इस ममता और संवेदनशीलता (Innocent Love) को देखकर लोग भावुक हो गए। कई यूजर्स ने वीडियो पर दिल वाले इमोजी बनाते हुए लिखा — “बच्चों में भगवान बसते हैं”, वहीं कुछ ने कहा — “ऐसे बच्चे ही कल समाज का आधार बनते हैं।” वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और यह अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यह वीडियो इस बात की भी याद दिलाता है कि बच्चे वही सीखते हैं जो वे अपने माता-पिता से देखते हैं। शायद बच्चे ने अपनी मां को हमेशा परिवार की देखभाल करते देखा होगा, इसलिए उसने भी वही किया — प्यार और चिंता जताना।
लोग इस वीडियो को “दिन का सबसे प्यारा वीडियो (Cutest Video of the Day)” बता रहे हैं। जहां आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में रिश्तों में संवेदनाएं कम होती जा रही हैं, वहीं इस मासूम बच्चे का यह छोटा-सा कदम इंसानियत और प्यार की बड़ी मिसाल पेश करता है।
वीडियो का संदेश साफ है – प्यार जताने के लिए बड़े-बड़े काम करने की जरूरत नहीं, बस दिल में सच्ची भावना होनी चाहिए।