Lion Hunting Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों शेर के शिकार का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जंगर का राजा जंगली भैंसे का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है। अपने से दोगुणा बड़े शिकार को कुछ ही पलों में चित करने की वजह से इंटरनेट की जनता उसके शिकार कौशल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

भैंसा शेर की चंगुल से बच नहीं पाता

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर thebigcatsempire नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि भैसों का झुंड शेर को देखने के बाद दौड़कर भाग रहा है। हालांकि, शेर एक भैंसे की गर्दन पर छलांग मारकर चढ़ जाता है और अपनी नुकीली दांत उसे गड़ा देता है। भैंसा शेर की पकड़ से भागने की कोशिश करता है, लेकिन शेर की चंगुल से बच नहीं पाता।

मगरमच्छ का शिकार छीनने पानी में घुस गया शेर, खूंखार जानवरों के बीच ‘युद्ध’ का Viral Video देख यूजर्स हैरान

शिकार के इस वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट किया जाने के बाद से वीडियो को हजारों यूजर्स देख चुके हैं। जबकि 3 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हाँ आप सही कह रहे हैं, दूसरा सबसे मजबूत… इसका मतलब है कि आप पहले को जानते हैं… यह टाइगर है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह आश्चर्यजनक है, सभी शिकारी अविश्वसनीय हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “दूसरा सबसे ताकतवर? क्या तुम ये जानबूझ कर कर रहे हो? शेर ज़िंदा सबसे ताकतवर बिल्लियां हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “राजा बाघ है। शेर वही खाता है जो उसकी शेरनी शिकार करके लाती है।”

तेजी से आ रहे थे दो सांप, सीढ़ियों से उतर रहा था बच्चा, जहरीले जीव को देखते ही किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स सन्न

गौरतलब है कि बीते दिनों भी शेर का एक खौफनाक वीडियो इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर thebigcatsempire ने शेयर किया था में दिखाया गया था कि एक मगरमच्छ पानी में आराम से अपना शिकार किया हुआ जीव खा रहा था। तभी पानी में शेर घुस जाता है और उससे उसका शिकार छीनने लगता है। यह देख मगरमच्छ उस पर अटैक करना शुरू कर देता। हालांकि, आखिर में जीत शेर की ही होती है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…