Lion Video News: सोचिए आप बाइक पर सफर कर रहे हों और अचानक आपके सामने शेर आ जाए तो…? गुजरात के सोमनाथ का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे, अचानक गली में उनके सामने शेर आ गया और उनका रास्ता रोक लिया। शेर को देखकर पति-पत्नी दोनों के होश उड़ गए। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जो एक बार फिर सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
दरअसल, गली में पत्नी को जैसे ही शेर नजर आता है वह पति को वहीं पर छोड़कर फटाफाट भागने लगती है। देखते ही देखते वह नौ दो ग्यारह हो जाती है। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने वाले लोग मौज ले रहे हैं।
हुआ यूं कि पति-पत्नी बाइक पर जा रहे थे, अचानक गली में शेर उनका रास्ता रोककर खड़ा हो गया। यह वीडियो गुजरात के सोमनाथ का है, जो CCTV में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शेर को बीच गली में खड़ा देख पति-पत्नी घबरा गए। उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, इसके बाद पत्नी अपने पति को बाइक पर छोड़कर वहां से भाग खड़ी हुई, इसके बाद पति भी भाग खड़ा हुआ।
लोगों ने किए एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट
वीडियो को देखने के बाद लोग खूब मौज ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि क्या एक पत्नी का यही कर्तव्य है कि उसका पति मुसीबत में हो और वह अपने पति को छोड़ कर पहले ही रफू चक्कर हो जाए ये समस्त नारी का अपमान है। मैं शेर को आदेश देता हूं कि पहले भोजन के रूप में इसको ग्रहण करे। दूसरे ने लिखा है कि इससे साबित होता है प्यार मुहब्बत शादी सब धोखा देने के तरीके हैं।
एक ने लिखा है, इसी पर साथ जन्म साथ रहूंगी। एक अन्य ने लिखा, मैं होती तो दोनों साथ मिलकर भागते फिर जो होता देखा जाता। दूसरे ने लिखा कि बीवी तो ऐसे भागी जैसे पहले से पता हो कि यहां शेर है। एक अन्य ने लिखा, चलो फिर आज अजनबी बन जाएं हम दोनों। एक अन्य ने लिखा, पति ने बोला होगा कि मैंने लोगों को फोन कर दिया ने सब सामान लेकर पहुंचे बेबी तू चल पहले।