Leopard Hunting Viral Video: जब शिकार करने की बात आती है तो चीते का नाम सबसे शानदार शिकारियों में आता है। बिग कैट फैमिली के बाकी सदस्यों की तुलना चीते की शिकार कुशलता सबसे अधिक है। चीते ने किसी को एक बार आपना निशाना बना लिया तो भी उसका बचना लगभग असंभव है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

चीते में ताकत के साथ-साथ बिजली-सी फूर्ती होती है, यही वजह है कि वो शिकार पर काल बनकर झपटता है। एक बार उन्हें वो अपने जबड़े में दबा ले तो उनका छूटकर भागना नामुमकिन है। चीते की इसी शिकार कुशलता का एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें – बछड़े को बचाने के लिए शेर के झुंड से भिड़ गई भैंस, दिल की धड़कनें बढ़ा रहा भीषण युद्ध का Viral Video

वीडियो में चीता भैंस के बछड़े का शिकार करते दिख रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर matt_durell नाम के यूजर ने शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि चीते ने अपने जबड़े में शिकार किए हुए बछड़े को दबा रखा है। वो उसे लेकर दौड़ता हुआ आता है और फिर पेड़ पर बड़ी फूर्ती से चढ़ जाता है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

मुंह में इतना वजन दबाए होने के बावजूद इतनी फूर्ती में पेड़ पर चढ़ते चीता को देख यूजर्स आश्चर्यचकित हो गए हैं। वे चीते की शिकार करने की प्राकृतिक प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस जानवर की शक्ति अविश्वसनीय है।”

यह भी पढ़ें – बंदर का शिकार करने पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय बाघ, लगाई जोर की छलांग तभी…, हैरान करने वाला Viral Video

दूसरे यूजर ने लिखा, “वजन के साथ पेड़ों पर चढ़ने की कला। देखने में अद्भुत।” तीसरे यूजर ने लिखा, “ये पूरी से शुद्ध ताकत का प्रदर्शन है। शानदार वीडियो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहुत कुशल और मजबूत। ये स्तनधारी बहुत खूबसूरत हैं।”