Shocking Video: वैसे तो मां हमेशा ही अपने छोटे बच्चे का ख्याल रखती है। लेकिन कभी कबार ऐसा भी होता है कि मां बच्चे को अकेले खेलने छोड़कर खुद कोई और काम करने में लग जाती है। इस कारण बच्चे कुछ उल्टा सीधा कर देते हैं या फिर वो चोटिल हो जाते हैं। इसलिए ऐसी सलाह दी जाती है कि छोटे बच्चों को एक पल भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

जानवरों ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया

इंटरनेट पर इनदिनों वायरल हो रहे वीडियो को देखने से तो कम से कम ऐसा ही लग रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा जो छत पर अकेले खेल रहा है को लंगूरों ने घेर लिया है। एक लंगूर उसकी टोपी भी खींच रहा है। हालांकि, गनीमत यह रही कि जानवरों ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

यह भी पढ़ें – हाथों से डेढ़ लाख का फोन ले भागा बंदर, वापस पाने के लिए शख्स ने लगाई ‘बीरबल की बुद्धी’, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

इंस्टाग्राम पर travel_with_abhishekgkp नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा लुड़कते हुए छत पर खेल रहा है। तभी एक लंगूर वहां आ जाता है। वो बच्चे की टोपी खींचने लगता है। ऐसे में बच्चा अपना सिर जमीन में छीपने लगता है, ताकि लंगूर उसे छोड़ दे।

लंगूर की पूंछ खींचते दिखता है बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर तक लंगूर उसकी टोपी खींचता ही रहता है। लेकिन बाद में वो उसे छोड़ देता है। तभी कुछ और लंगूर वहां आ जाते हैं। हालांकि, वो बच्चे पर अटैक नहीं करते हैं। वे बच्चे साथ ही बैठ जाते हैं। बच्चा उनके साथ खेलने लगता है। बच्चा लंगूर की पूंछ खींचते भी दिखता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने निश्चित रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “वीडियो के चक्कर में बच्चे को इस्तेमाल मत करो। बच्चा और बंदर दोनों ही ना समझ हैं, दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “अपने बच्चों को किसी खतरे में मत डालो और भी तरीके हैं पब्लिसिटी के।”

यह भी पढ़ें – घूमते-घूमते अचानक भड़क गया बाघ, मालिक पर मारा झप्पटा, जमीन पर गिराया और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

तीसरे यूजर ने लिखा, “वीडियो के चक्कर में बच्चे को इस्तेमाल मत करो कभी भी बंदर का दिमाग खराब हो जाता है। सुरक्षित रहो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस तरह वीडियो बनाने के चक्कर में बच्चों के साथ लापरवाही मत करो। बच्चा छत पर से गिर भी सकता था।” आप वीडियो देखने के बाद क्या सोच रहे कमेंट करके बताएं।