राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को कुछ फोटोज ट्विटर पर पोस्ट की। फोटोज में उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव दिख रहे थे। फोटोज शेयर करके लालू ने बताया कि बाबा रामदेव चाय पर उनके घर पहुंचे थे। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘बाबा रामदेव जी ने कहा,आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर हैं, देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है”। कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद।’ हालांकि फोटो में दोनों में से किसी के सामने चाय रखी दिख नहीं रही थी। सोशल मीडिया पर लालू यादव की ये फोटोज लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गईं। कई लोगों ने लालू के इन फोटोज पर ट्वीट किया। कई लोगों ने लालू, रामदेव का मजाक भी बनाया। एक ने पूछ लिया कि कौन सी चाय पी रहे हैं ? पतंजलि वाली या टाटा टी ? दूसरे ने लिखा, ‘आप धरोहर नही कलंक हैं देश के जो इंसान होकर पशुओं का चारा खा गये।’ तीसरे ने लालू से पूछा, ‘अंकल पतंजलि चारा खाने की सलाह नहीं दिया उन्होंने?’ पांचवे ने रामदेव पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘बाबा आपको पतंजलि का बिस्किट खिलाके लूस मोशन करवाना चाह रहे हैं, उनकी बातों में न आना बाबा भी पक्का नेता बन गया है।’
बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट और आया । उसमें लिखा गया, ‘कल तक आपको चारा खाने वाला बताता था अब रिश्तेदारी बनानी है इसलिए’, वहीं एक ने पीछे बैठे तेज प्रताप यादव पर भी निशाना साध। उस ट्वीट में लिखा गया, ‘कोने में वह बच्चा कौन बैठा हैं। लग रहा कि अभी अभी पापा से डाँट सुना हैं।’
गौरतलब है कि इन दिनों लालू यादव खुलकर पीएम मोदी के नोटबंदी वाले कदम के खिलाफ बोल रहे हैं। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी के कदम को ठीक बताया था वहीं लालू ने नोटबंदी के खिलाफ पटना में प्रदर्शन करने आईं ममता बनर्जी का साथ दिया था।
लालू ने ममता के साथ हुई मुलाकात की भी फोटोज और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ममता बनर्जी ने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी मुलाकात की थी।
लालू यादव ने ये फोटोज ट्विटर पर शेयर की थीं-
Baba Ramdev Ji came calling at morning tea pic.twitter.com/ILallhOs4a
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 2, 2016
बाबारामदेव जी ने कहा,"आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर है,देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है"।कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद pic.twitter.com/hzlF6Fgvlz
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 2, 2016
उनपर ऐसे रिएक्शन आए –
https://twitter.com/Addicted_Abhi/status/804536028958756864
कोने में वह बच्चा कौन बैठा हैं। लग रहा कि अभी अभी पापा से डाँट सुना हैं।
— Rahul Kumar Mishra ?? (@rahulkmishra) December 2, 2016
https://twitter.com/Ram_Burdak/status/804546523342184448
बाबा आपको पतंजलि का बिस्किट खिलाके लूस मोशन करवानाचाह रहे है चाचा,उनकी बातो में न फसे?
— gehani d(krkian) (@GehaniD) December 2, 2016
https://twitter.com/vihang_cm/status/804546818768072704
अब बाबा है तो क्या मज़ाक भी नहीं कर सकते ?
— Himanshu Ray (@Himanshuray5) December 2, 2016
लालू यादव ने ममता बनर्जी के साथ मुलाकात की यह वीडियो शेयर की थी –
There are lakhs of bankless villages, millions of food less & phone less citizens.First get the bank in India's every village.. pic.twitter.com/5uVndQNa0Q
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 30, 2016