लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या और बिहार के डिप्टी सीएम रहे बीजेपी सांसद सुशील मोदी के बीच ट्विटर वॉर छिड़ी हुई है। रोहिणी आचार्या ने सुशील मोदी पर खूब तीखे प्रहार किये हैं। रोहिणी ने यहां तक कह दिया है कि मैं सिंगापुर की जगह आज बिहार में होती तो सुशील मोदी को ढंग से सबक सिखाती।
दरअसल पूरा मामला तेजस्वी यादव से जुड़ा है। बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोला, साथ ही सरकार से नियमानुसार इसे अपनाने की अपील की। तेजस्वी की इस अपील पर सुशील मोदी ने उनपर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
सुशील मोदी ने लिखा- तेजस्वी को सरकारी आवास के बजाय अवैध तरीके से पटना में अर्जित दर्जनों मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में इलाज होता। कांति देवी ने मंत्री बनने के बदले जो दो मंजिला भवन तेजस्वी यादव को गिफ्ट किया था, उसमें या राबड़ी देवी के पास जो 10 फ्लैट बचे हैं, उनमें अस्पताल क्यों नहीं खोला गया?
भाईयों से काफी ज्यादा एजुकेटेड हैं लालू की दूसरी बेटी रोहिणी, इंजीनियर पति संग सिंगापुर में हैं सेटल
इसके अलावा सुशील मोदी ने ये भी लिखा कि तेजस्वी यादव की दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं। अपने आवास पर खोले गए अस्पताल में उन्हीं से इलाज की सेवा भी शुरू करवा देते। बीजेपी सांसद का ये ट्वीट देख रोहिणी आचार्या भड़क गईं।
तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं?
यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 19, 2021
रोहिणी ने सुशील मोदी के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट किये। रोहिणी ने लिखा- ई हाफ़ पैंट मोदी अपनी सृजन चोरनी /कान कटनी / चावल लुटनी बहन के जैसा समझा है तेजस्वी तेज की बहनों को ? लुच्चा कहीं का अब हमारे नाम पे राजनीति चमकना चाहता है। आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचड़ सुशील मोदी तो मुँह थुर देंगे आ कर।
लालू की ये बेटी डॉक्टर तो दामाद हैं इंजीनियर, देखें रोहिणी आचार्या के सिंगापुर वाले घर की तस्वीरें
रोहिणी ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए ये भी लिखा कि, ‘सरकारी अवास इनके पिता की है जो आग लग रही है , कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहा है तुम्हारे तरह नहीं कि जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहा है जो कि चोर दरवाज़ा से हर बार हासिल करता है हिम्मत है तो जनता के द्वारा चुन कर आ..।’
सरकारी अवास इनके पिता की है जो आग लग रही है , कान खोल कर सुन ले ये जनता की दी हुई है जो मेरा भाई जनता के नाम समर्पित कर सेवा करना चाह रहाँ है तुम्हारे तरह नहीं की जनता के पैसे पे अपने ऐश कर रहाँ है जो कि चोर दरवाज़ा से हर बार हासिल करता है हिम्मत है तो जनता के द्वारा चुन कर आ https://t.co/cR412J72IV
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 19, 2021