बिहार इन दिनों चर्चा में है। दरअसल राज्य की विधानसभा में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पास किया गया तो जमकर हंगामा हुआ। इस विधेयक का विरोध राजद समेत अन्य विपक्षियां पार्टियां कर रही थीं। पहले ये विरोध सदन में हुआ, लेकिन देखते ही देखते बवाल बढ़ गया। बिहार विधानसभा के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हाथापाई हुई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने विपक्षी विधायकों को बाहर निकाला।
राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों का आरोप है कि सदन में पुलिस ने विपक्षी विधायकों पर हाथ उठाया, साथ महिला विधायकों को जबरन सदन से बाहर निकाला गया। बिहार विधानसभा में बीते दिन मचे बवाल के कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें पुलिसकर्मी विधायकों पर हाथ उठा रहे हैं, साथ ही महिला विधायकों और अन्य लोगों को जबरन उठाकर सदन के बाहर लाया जा रहा है।
तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। इस पूरे मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव ने गीता का श्लोक लिखकर नीतीश कुमार को शर्म करने की नसीहत दी है। पुलिस हिरासत में भाई तेजस्वी यादव की फोटो पोस्ट कर राजलक्ष्मी ने लिखा- ‘परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्। धमज़्संस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे।।शेर की दहाड़…तेजस्वी युवा ओं के साथ हैं। नीतीश कुमार शर्म करो।’
बता दें कि लालू और राबड़ी ने अपनी सबसे छोटी संतान राजलक्ष्मी की शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव के परिवार में की है। अखिलेश यादव और डिंपल राजलक्ष्मी के ससुर और सास लगते हैं। दरअसल अखिलेश के भतीजे और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव से राजलक्ष्मी का ब्याह हुआ है।
राजलक्ष्मी यादव अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार के हक में आवाज बुलंद करती रहती हैं। राजलक्ष्मी लालू की इकलौती संतान हैं जिनता जन्म उनके सीएम बनने के बाद हुआ था।
