Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक शिक्षिका और स्कूली बच्चों के बीच के स्वीट बॉन्ड को दर्शाने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे संभवतः अपनी फेवरेट मैडम को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में भावुक होकर टिप्पणी की है और शिक्षिका को भाग्यशाली बताया है कि उन्हें इतना प्यार करने वाले स्टूडेंट्स मिले हैं।
बच्चों ने मैडम को दिया बर्थडे सरप्राइज
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर खुद शिक्षिका ने अपने अकाउंट से शयर किया है में दिखाया गया है स्कूल बच्चे उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत होती है शिक्षिका का फींता काटकर क्लासरूम में एंटर होने से। आगे दिखाया गया है कि बच्चों जमीन पर पत्तों और फूल की पंखुड़ियों से ‘हैपी बर्थडे निधि मैम’ लिखा हुआ है। वहीं, उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर भी मैडम के लिए शुभकामनाएं देते हुए एक पेंटिंग बनाई है।
इंस्टाग्राम पर mitranidhi नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में आगे दिखाया गया है कि बच्चे मैडम को बधाइयां देते हैं। वहीं, जब वे कुर्सी पर बैठ जाती हैं तो छात्र-छात्राएं उनके लिए सादे कागज में लिपटा तोहफा लेकर आते हैं और उन्हें देते हैं। तोहफे में चिप्स बिस्किट जैसी खाने की कुछ चीजें हैं, जिन्हें हाथ में लिए शिक्षिका फोटो के लिए पोज देती है। उनके हावभाव से स्पष्ट है कि वो बच्चों के इस सरप्राइज से काफी अभिभूत हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने शिक्षिका और बच्चे के बीच के इस प्यारे से बॉन्ड की खूब तारीफ की है। बच्चों और मैडम की सादगी ने उनके दिल को छू लिया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मेरी नजरों में यह welcome उन सभी वेलकम से हजार गुणा ज्यादा स्टैंडर्ड है जो लाखों रुपये खर्च कर के भी चेहरे पर मुस्कान नहीं ला पाते।” दूसरे यूजर ने कहा, “आप बहुत ही भाग्यशाली हैं मैम जो आपको इतना प्यार करने वाले बच्चे मिले हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “चप्पल उतार के प्रवेश किया मैम ने, आपकी शिक्षा को नमन। आप डिजर्व करती हो ये वेलकम।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हाय, हम तो जान छिड़क दें इन बच्चों पर, पता नहीं कैसे लोग इन्हें गरीब समझ के मन किया तो पढ़ाया नहीं तो नहीं पढ़ाया। यह बच्चे दिल के राजा हैं। सब में काबिलियत है, बस काबिल बनाने वाला चाहिए।”