गांव से कई लोग शहरों में काम करने आते हैं, कुछ नौकरी करते हैं तो कुछ मजदूरी करने को मजबूर होते हैं। घर की देखभाल के लिए वे अपनों को छोड़कर शहर की तरफ घर से मीलों दूर निकल आते हैं। जब वे तीज-त्योहार पर घर जाते हैं तो घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। उनके घर पर होने भर से दीवाली पूरी हो जाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद से लोग भावुक हो जा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद से कई तरह के विचार आपके भी मन में आ सकते हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शहर से अपने गांव अपने घर लौटता है। जैसे ही वह घर जाता है उसका जोरदार तरीके से स्वागत किया जाता है। शख्स के स्वागत में जमीन पर फूल बिछाए जाते हैं। उसकी पत्नी उसे माला पहनाती है, रोली से तिलक लगाती है और फिर आरती करती है। पूरे परिवार वालों के चेहरे खिले होते हैं। देखने में लगता है कि जो शख्स शहर में गरीब है वह अपने घर में कितना अमीर है, जो शख्स शहर में मजदूर के नाम से जाना जाता है, यही उसकी पहचान है वह अपने घर का राजा बेटा है।
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने बहुत प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा जैसे भी हो रह इंसान अपने घर का राजा होना ही चाहिए। वहीं दूसरे ने कहा कि हर स्त्री अपने पति का ऐसे सम्मान करने लग जाए तो सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे रिश्ते मजबूत होने लगेंगे ।