अक्सर विवादों में रहने वाले उत्तराखंड के विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह शराब के पेग और चार-चार पिस्टल के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में आया वीडियो कब का है इस बात की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो को देख लोग विधायक जी को सीरियल अफेंडर बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

बता दें कि अपने इसी तरह के रवैये के चलते भारतीय जनता पार्टी से वह तीन महीने के लिए निष्काषित चल रहे हैं। प्रणव सिंह चैम्पियन को पत्रकारों से दुर्वयवहार और अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए बीजेपी ने उन्हें जून में 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। दरअसल कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रणव सिंह चैम्पियन एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे थे। बाद में पत्रकार ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में एमएलए के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

इतना ही नहीं अप्रैल महीने में हरिद्वार संसदीय सीट से अपनी पत्नी के लिये पार्टी का लोकसभा टिकट मांग रहे चैम्पियन ने सांसद और वर्तमान में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को ‘प्रवासी पक्षी’ बताया था।

चैम्पियन उन नौ कांग्रेस विधायकों में शामिल थे जो साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत का परचम बुलंद कर भाजपा में शामिल हो गये थे।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि प्रणव सिंह चैम्पियन अपने कुछ समर्थकों के साथ दारू पार्टी कर रहे हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- छत पर सोया था बहनोई, मैं तने समझ के सो गई। गाने पर उनके समर्थक जहां झूम कर नाच रहे हैं वहीं विधायक जी खुद बंदूकों के साथ पोज दे रहे हैं। कभी मुंह में पिस्टल दबाए तो कभी दोनों हाथों में असलहों के साथ अपने समर्थकों की वाहवाही लूट रहे हैं।