जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी और जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस मसले पर जब राजा भैया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने भाई के साथ खड़े हैं।
वायरल हुआ राजा भैया का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजा भैया से मीडिया ने इस मसले पर सवाल किया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा,”हम स्वभाविक रूप से अपने छोटे भाई के साथ हैं। अब एफआईआर हुई है तो जो उसकी सच्चाई है वो सामने आएगी। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है। जहां तक हमारी जानकारी है कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। बाकी ये पूरा विवेचना का विषय है। ये सब घर-घर की कहानी है।”
भानवी कुमारी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपालजी पर लगाए यह आरोप
राजा भैया की पत्नी ने गोपालजी पर आरोप है कि वह श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और बहुलांश शेयरधारक हैं। जिसका पंजीकृत कार्यालय लखनऊ में है। एमएलसी अक्षय ने कुछ अचल-चल संपत्ति का स्वामित्व हड़पने के इरादे से खुद को कंपनी का निदेशक बताया और इसके लिए फर्जी हस्ताक्षर किए और जाली दस्तावेज पेश किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
गोपालजी ने आरोपों को ख़ारिज
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा,”वह जो कुछ भी हैं, वह राजा भैया की देन है। भगवान के बाद वह राजा भैया को ही सबकुछ मानते हैं। इसके अलावा वह किसी को कुछ नहीं समझते।” इसके साथ उनकी ओर से कहा गया कि जो मुकदमा दर्ज हुआ है। उसका नतीजा सामने आ जाएगा। जिस कंपनी का जिक्र किया गया है। उस कंपनी में वह भी शामिल थे। पांच साल पहले सब ठीक था लेकिन पता नहीं कैसे दिक्क्त हो रही। यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है। वैसे मुकदमे में कोई दम नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राजा भैया को लेकर कहा कि हम भले ही एक मां के बच्चे नहीं हैं लेकिन राजा भैया मेरे सगे भाई से बढ़कर हैं। वह उनकी बदौलत है। जिस पर उनका पूरा हक है। संपत्ति का कोई विवाद ही नहीं है। राजा भैया के लिए मैं सबकुछ छोड़ने को तैयार हूं।