प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से विधायक व जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए वह लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं। इन्हीं तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या गठबंधन के लिए आपने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी? इसका उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल यह इंटरव्यू ज़ी हिंदुस्तान पर आयोजित किया गया था। जिसमें रिपोर्टर ने उनसे सपा द्वारा उनके खिलाफ उतारे गए प्रत्याशी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हर बार सब की जमानत जब्त होती है। रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि क्या आपने गठबंधन के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, जो पूरी नहीं हो सकी?
राजा भैया ने इसके जवाब में कहा कि उस मुलाकात में से कोई लेना-देना नहीं था। इसके साथ उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव का फोन हमारे जन्मदिन या किसी त्योहार पर जरूर आता है। हम भी उनके जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने जरूर जाते हैं और हमने यह भी कहा है कि अगले जन्म दिन पर भी मिलने जरूर जाएंगे।
बीजेपी नेताओं से कोई बातचीत होती है? : इस सवाल के जवाब में राजा भैया ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बहुत सारे नेताओं से हमारा संबंध है। सभी से बातचीत और मुलाकात होती रहती है लेकिन गठबंधन के विषय पर किसी से बात नहीं हुई। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इतने बड़े चुनाव में अगर कोई दल बिना वैशाखी के चुनाव लड़ रहा है तो वह हमारा जनसत्ता दल है।
5 सीटें बीजेपी के लिए छोड़ दी? : इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि आपने प्रतापगढ़ में केवल 2 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारा है। क्या और सीटें बीजेपी के लिए छोड़ दी हैं? राजा भैया ने कहा कि अभी हम और प्रत्याशियों का चयन कर सकते हैं। अभी इस निष्कर्ष पर निकलना जल्दबाजी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि राजा भैया 25 साल की उम्र में विधायक बन गए थे। तब से बालाघाट आज कुंडा सीट जीतते आ रहे हैं।
