जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विधानसभा में कांग्रेस, बसपा और अपनी पार्टी को लेकर एक ऐसी बात कही कि जिसके बाद विधानसभा में सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। राजा भैया के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं।

दरअसल, राजा भैया ने अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आपका पहला हम ध्यानाकर्षण कर रहे हैं क्योंकि सलाह देने लायक हम नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘ अगर राजनीतिक दलों की संख्या पर आप जाएं तो या तो आपके सहयोगी हैं..।’ उन्होंने कबीर दास का एक दोहा पढ़ते हुए कहा कि चलती चक्की देख के दिया कबीरा रोये, दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस सदन में बसपा के एक लोग, कांग्रेस के भी कुछ लोग और हमारी पार्टी जनसत्ता दल के भी कुछ लोग हैं…बहुत छोटी सी संख्या पांच सदस्यों की है। आपकी कृपा दृष्टि जरा सा इधर भी रहे। राजा भैया की इतनी सी बात पर विधानसभा में बैठे सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की राजा भैया के बयान पर टेबल ठोकते नजर आए।

यूजर्स के कमेंट : जनसत्ता दल द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं। नितिन पांडे नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ लिखित तौर पर यह कह सकता हूं कि आज के समय में भारतीय राजनीति में रघुराज प्रताप सिंह से कुशल वक्ता शायद ही कोई और हो सकता है। हर नेता को ऐसी ही शैली के साथ बोलना चाहिए।

प्रतीक लिखते हैं कि राजा भैया जी की संवाद और भाषा पर पकड़ बहुत ही प्रशंसनीय है। इनकी विनम्रता मन को मोह लेती है। सीबी सिंह ने लिखा कि अगर इसी तरह सभी नेता हमेशा मृदुभाषी और संयमित होकर अपनी बात रखें तो सदन सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा। राजू सिंह ने कमेंट किया कि मुझे तो राजा भैया उत्तर प्रदेश के अगले सीएम नजर आते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजा भैया सातवीं बार कुंडा से विधायक चुने गए हैं।