कवि कुमार कुमार अक्सर अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। राजनीतिक दलों से लेकर नेताओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर कुमार विश्वास प्रसिद्द है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक, अखिलेश यादव से लेकर योगी आदित्यनाथ तक पर कुमार विश्वास टिप्पणी करते रहते हैं। अब उनसे ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास वोट किस पार्टी को करते हैं?

यूजर ने कुमार विश्वास से पूछा सवाल

कुमार विश्वास से मुलाकात की तस्वीर साध्वी निरंजन ज्योति ने ट्विटर पर शेयर की थी। इसी पर कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया देते हुए आभार जताया था तो एक यूजर ने पूछ लिया कि एक यक्ष प्रश्न, कुमार विश्वास किस पार्टी को वोट करते हैं? वैसे बखिया सभी पार्टियों की उधेड़ते हैं। इस पर कुमार विश्वास ने जवाब दिया है।

दिया ये जवाब

कुमार विश्वास ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि आलोचना कवि का अधिकार है और वोट मतदाता का। आलोचना सार्वजनिक है और मतदान गोपनीय। सोशल मीडिया पर और भी लोग कुमार विश्वास के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @deep4538anil यूजर ने लिखा कि डॉ कुमार विश्वास जी समाज में आप जैसे लोगों को ही “चतुर सुजान” की संज्ञा से नवाजा गया है। बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया है।

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यकीनन “कट्टर ईमानदार पार्टी” को ही वोट करेंगे। @kalpana__sagar यूजर ने लिखा कि आलोचना नहीं कुमार जी कमियां बताते हैं और कमियां तो हर पार्टी में होती ही हैं। जैसे हर इंसान में कमियां होती हैं वैसे ही। और अगर इंसान की तरह , पार्टी भी अपनी कमियां पूरी कर ले तो वह अच्छी चलेगी। एक यूजर ने लिखा कि आलोचना और मतदान के गलत इस्तेमाल को निंदनीय कहते हैं।

@GauravN30716443 यूजर ने लिखा कि आलोचना जनमानस का अधिकार है, कवि भी आलोचना से नहीं बच सकता। @RamjeetMaurya09 यूजर ने लिखा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में आप से कोई नहीं जीत सकता है। @_Sharma_Neetu यूजर ने लिखा कि आलोचना नही कई बार प्रशंसा भी करते हैं, तभी आज तक समझ नही आया आखिर किस पार्टी के समर्थक हैं आप।