रामचरितमानस को लेकर पूरे देश में बवाल मचा, बिहार के शिक्षा मंत्री से लेकर उत्तर प्रदेश के सपा के तमाम नेताओं तक ने इस विवाद पर बवाल खड़ा किया। बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर ने एक बार फिर राम मनोहर लोहिया का जिक्र कर कहा है कि रामचरितमानस में कुछ कूड़ा है, उसे निकालना है! इतना ही नहीं, उन्होंने कुमार विश्वास के बिहार में जाकर कार्यक्रम ना करने पर भी चुटकी तो कुमार विश्वास ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री को ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम में आमंत्रण दे दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रामायण को लेकर क्या बोले बिहार के शिक्षा मंत्री?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने कुमार विश्वास का बिना नाम लिए कहा है कि “ज्ञान को बेचने वाले लोग आने वाले थे, चैरिटी शो करने वाले लोग आने वाले थे। क्यों नहीं आए?” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामायण में कचरा है, उसे हटाना होगा। डॉ. लोहिया ने भी कहा है कि रामचरितमानस में कुछ कचरा है,उसे हटाओ।चन्द्रशेखर ने बिना नाम लिए कुमार विश्वास पर तंज कसा लेकिन कुमार विश्वास ने उनकी इस टिप्पणी का जवाब अपने ही तरीके से दिया है।

कुमार विश्वास ने दिया ये जवाब

कुमार विश्वास ने लिखा कि मंत्री जी! चंद वोटों के ध्रुवीकरण व तुष्टिकरण के लिए बार-बार मेरे आराध्य राम, मेरे धर्मग्रंथ रामचरितमानस, मेरे पुरखे महाकवि तुलसीदास व मुझे गाली देकर ज़मीर बेचने से तो ज्ञान बेचकर घर पालना श्रेयस्कर है। आशा है बिहार में होने वाले मेरे “अपने अपने राम” सत्रों में आप पधारेंगें! सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्र्तिक्रियायें रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Bihar_Nawada यूजर ने लिखा कि मंत्री जी बिहार में स्नातक ६ साल में करवाते हैं। थोड़े धीमे है, सुस्त है, नाकाबिल हैं। आशा है आपकी वाणी सुनकर मन काम पर लगेगा। @VirtualSid यूजर ने लिखा कि आप कितना भी बुला लीजिये लेकिन वो नहीं आयेंगे क्योंकि अधजल गगरी छलकत जाए। प्रमिला नाम की यूजर ने लिखा कि ये लोग जितना प्रभु राम और रामचरितमानस को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, लोगों में रामचरितमानस और श्रीराम के प्रति आस्था और बढ़ेगी।

निरंजन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि महागठबंधन सरकार के ताबूत की आखिरी कील यही ठोकेंगे, वैसे बिहार के शिक्षा मंत्री को शिक्षा के विषय में छोड़कर बाकी सब कुछ पता है? @_Sharma_Neetu यूजर ने लिखा कि ये बस इसी के जरिये राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं, इसके अलावा कुछ नहीं है। @DShubhamSinghal यूजर ने लिखा कि देखने पर तो साफ़ लगता है कि मंत्री जी हालत तो कुछ ठीक नहीं है, पता नहीं क्यों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव उन्हें अपनी मंत्रिमंडल में रखे हुए हैं।

चंद्रशेखर के बयान पर JDU नेता संजीव सिंह ने कहा कि वो शिक्षा मंत्री है तो इसका मतलब ये थोड़ी है कि वो हमारे धर्म के बारे में कुछ भी बोलेंगे। ये बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि वो खाली डब्बा है खाली बोतल हैं, वो क्या खुलासा करेंगे रामचरितमानस को लेकर? हजारों साल से जिसका लोग अनुकरण कर रहे हैं, उसका क्या खुलासा करेंगे?