कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मंच पर खड़े होकर कविता पाठ कर रहे हैं और इस दौरान लगातर बारिश होती भी दिखाई दे रही है। कई लोग कुमार विश्वास के अगल-बगल छाता लेकर खड़े हैं और बड़ी संख्या में लोग भी कुमार विश्वास को सुनने के लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कविता पाठ को बारिश में भीगकर सुनते रहे। कुमार विश्वास ने उनकी जमकर तारीफ की है।

कुमार विश्वास ने कही ये बात

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि कल मुंगेली में लगभग पचास हज़ार से अधिक श्रोताओं की उपस्थिति में मेरे अनेक बार कहने पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच छोड़ने के बजाय झमाझम बरसते आकाश के नीचे खड़े होकर काव्यपाठ सुना और खूब तालियाँ भी बजाईं। बाद में कीचड़ में सने अपने कुरते पाजामे में ही वे जनता के बीच टहलते हुए हम कवियों को कारों तक छोड़ने आए।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Samai272606 यूजर ने लिखा कि जो कहते थे हिंदी का कवि क्या करेगा, देखो माँ हिंदी का लाल भारी वर्षा में भी माँ हिंदी की कविताओं के प्रति लोगों को जाग्रत कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि कोई आप समझता है, कोई भाजपा कहता है। इस दिल से कोई पूछे जो कांग्रेस कहता है। सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि मूसलाधार बारिश ओर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़, इस तरह का स्नेह अद्भुत है। एक कवि के लिए इस से बड़ी कोई दौलत नहीं।

कुलदीप कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि आपको शब्दों का जादूगर ऐसे ही नहीं कहा जाता है, आप अपने अनमोल व अद्वितीय शब्दों के साथ सभी को बांधे रखते हैं। ”क़लम आपकी कमाल”। एक यूजर ने लिखा इतनी तारीफ करने के लिए आपको कितने दिए गए कुमार साहब। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुमार विश्वास जहां भी जाते हैं, लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं।

बता दें कि कुमार विश्वास ने यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति-बोध को लेकर बेहद सजग व गर्वित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कवि-सम्मेलन प्रेम तो अद्भुत ही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो मेरे हर कवि-सम्मेलन में श्रोताओं की कतार के मध्य अंत तक बैठकर उत्साहपूर्वक सुनते थे। तब के उन कवि-सम्मेलनों की कुछ क्लिप लोग बहुधा अपनी-अपनी राजनैतिक-हित साधना के लिए वायरल भी करते रहते हैं।