आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के भाजपा के साथ जुड़ने की खबर एक अखबार ने प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में यूपी चुनाव से पहले कुमार विश्वास के भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने की बात कही गई है। इसके बाद से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुमार विश्वास भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करेंगे। साथ ही कहा गया कि वे यूपी के गाजियाबाद जिले में साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। यह खबर इसलिए भी ज्यादा वायरल हो रही है, क्योंकि उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस नेता एनडी तिवारी ने अपने बेटे रोहित शेखर के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली हैं। वहीं पंजाब चुनाव से पहले भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद सिद्धू ने कहा कि वे तो जन्म से ही कांग्रेसी हैं, उनकी तो घरवापसी हुई है.
हालांकि, कुमार विश्वास के भाजपा में शामिल होने की रिपोर्ट की आम आदमी पार्टी के नेता मजाक उड़ा रहे हैं। इस रिपोर्ट की मजाक उड़ाने वालों में खुद कुमार विश्वास, दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री कपिल मिश्रा और अन्य नेता शामिल हैं। इन्होंने अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट का मजाक उड़ाया है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ‘पीएम जी ने सेंस ऑफ ह्यूमर बढ़ाने के लिए कहा था। लेकिन भक्तों ने इसे सेंस ऑफ रूमर समझ लिया।, लगे रहो।’ कपिल मिश्रा और मनीष सिसोदिया इससे भी एक कदम आगे निकले। उन्होंने मजाक उड़ाया कि पीएम मोदी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लेंगे, उन्होंने इस सिलसिले में राहुल गांधी से मुलाकात भी कर ली। वहीं मिश्रा ने मजाक उड़ाया कि अमित शाह आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मुझे खबर मिली है कि यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं। वे राहुल गांधी से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।’ वहीं मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘क्या अमित शाह आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे डॉ. कुमार विश्वास के साथ अप्वाइंटमेंट लेने की कोशिश कर रहे हैं।’

PM ji had said to improve ‘Sense of Humor’, bhakts took it as ‘Sense of Rumor’… Lage Raho!!
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 18, 2017
मेरे पास तो खबर है कि यूपी चुनाव के बाद प्रधानमंत्री जी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. उनकी राहुल गांधी से मुलाक़ात भी हो चुकी है!! https://t.co/iEYXQGbyLh
— Manish Sisodia (@msisodia) January 18, 2017
https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/821588093203611648
पंजाब-गोवा में AAP दिल्ली वाला परिणाम दोहरा रही है क्यूँकि Modia ठीक वैसी ही अफवाहबाजी में जुटा है,फ़र्ज़ी पोल,फ़र्ज़ी ख़बरें,फ़र्ज़ी आरोप
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 18, 2017
.@akhileshsharma1 @ArvindKejriwal Yes,according to sources PM joining TDP,now run this as a news.Just joking like u guys
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 18, 2017
भक्तों की किस्मत देखो! @DrKumarVishwas के BJP में जाने की अफवाह उड़ा रहे थे, लेकिन अब वे अपने 'पितातुल्य' एनडी तिवारी का स्वागत कर रहे हैं।
— Amar Deep Tiwari (@tadeep) January 18, 2017
https://twitter.com/sagarcasm/status/821559083828318210
https://twitter.com/Manpreet2413/status/821607186384244736
Kumar Vishwas may join BJP…!!! This is BIG if true…!!!! @DrKumarVishwas https://t.co/71ZbebM2hI
— Manak Gupta (@manakgupta) January 18, 2017
How subtly @ArvindKejriwal is making AAP people join BJP, now it’s Kumar Vishwas.
— Maithun – HMP (@Being_Humor) January 18, 2017

