मध्य प्रदेश के उज्जैन में कार्यक्रम के दैरान कवि कुमार विश्वास ने आरएसएस को लोगों को अनपढ़ बताते हुए एक बयान दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना करने लगे। विवाद बढ़ता देख कुमार विश्वास में अनूठे अंदाज में माफ़ी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया। उनके माफ़ी मांगने पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्ववीट किया। जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किये।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कुमार विश्वास पर किया ऐसा ट्ववीट
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कुमार विश्वास के माफ़ी मांगने पर कहा,राम भक्त माफ़ी मांग लेता है, अंध भक्त कभी नहीं मांगता।” आचार्य प्रमोद द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आचार्य प्रमोद के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन
@drhiteshbajpai नाम के एक यूजर ने लिखा- नमन आचार्य जी। @Nawazs_313 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”वैसे माफ़ी तो झूठे लोगों को ही मांगनी होती है, सच्चे तो सच ही होते हैं। @996Chandan नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछा- और चमचों के बारे में क्या ख्याल है आचार्य जी? @NavihertZ नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि माफ़ी मांगने की नौबत क्यों? @SaketBShukla नाम के एक यूजर ने लिखा- अंध भक्त से कभी गलती होती ही नहीं, अंध भक्त भगवान के ऊपर ही निर्भर है। उसकी गलती, बुराई, अच्छाई, जीना मरना सब भगवान तय करते हैं इसलिए वो किसी तुच्छ प्राणी की तरह माफ़ी क्यों मांगेगा। माफ़ी वो मांगते हैं जो गलती करते हैं या बुज़दिल होते हैं।
@Ashish10855 नाम के के यूजर ने पूछा- राम नाम चोला ओढ़ कर ढोंगी बाबा, जो मौका परस्त होकर धर्म बदलते हैं, वो कब सनातन धर्म से माफी मांगेंगे? @Chandan50032647 नाम के एक यूजर ने आचार्य प्रमोद पर तंज कसते हुए लिखा,”गुरदेव आप से ये उम्मीद नहीं थी, आप देश की जनता को अंधभक्त कहेंगे। यही जनता जब कांग्रेस को जिताती थी तब अंधभक्त नहीं थी।गांधी परिवार के भक्त को फिर आप क्या कहेंगे?” @SevadalKPN नाम के एक यूजर द्वारा सवाल किया गया- ऐसी ट्वीट के क्या औचित्य है?
जानकारी के लिए बता दें कि कुमार विश्वास ने बुधवार को आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा था। इस मामले में उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा,” मैंने एक बच्चे की बात शेयर की थी। जिसे लेकर कुछ लोगों को आपत्ति हैं। अगर किसी को दिक्कत हुई है तो मैं माफी मांगता हूं।