सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने आरोप लगाया कि बजरंग दल के सदस्यों ने उन पर हमला किया। पंखुड़ी ने ट्वीट किया कि, “बजरंग दल ने हमला किया। पहले उन्होंने हमें भड़काने का प्रयास किया लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने हमला कर दिया। हमला पूर्व नियोजित था। क्या उत्तर प्रदेश पुलिस, योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक में इन लोगों को गिरफ्तार करने की हिम्मत है।” इसके साथ ही एक ऑडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है। पंखुड़ी पाठक द्वारा पोस्ट किए गए आॅडियो को सुन कुमार विश्वास भड़क गए। उन्होंने ऑडियो को रिट्वीट कर कहा, “क्या है ये?और इस बेशर्म लफ़ंगई के बाद चार दिन बाद इसी मुँह से ‘नवरात्रि’ मनाएंगे ? मां जानकी को जीवनी-प्रेरणा देने वाले, सुरसा तक को प्रणाम करने वाले बजरंग बली के नाम पर कलंक है ये सब ! प्रत्येक महिला में मातृशक्ति देखने का संकल्प सन्यस्त बनाता है योगी आदित्यनाथ जी, कोई है या?” अपने इस ट्वीट में उन्होंने योगी सरकार को भी टैग किया है।
क्या है ये?और इस बेशर्म लफ़ंगई के बाद चार दिन बाद इसी मुँह से ‘नवरात्रि’ मनाएँगे ? माँ जानकी को जीवनी-प्रेरणा देने वाले,सुरसा तक को प्रणाम करने वाले बजरंग बली के नाम पर कलंक है ये सब ! प्रत्येक महिला में मातृशक्ति देखने का संकल्प सन्यस्त बनाता है @myogiadityanath जी, कोई है या? https://t.co/Ggu230MXuL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 6, 2018
गौर हो कि पंखुड़ी पाठक पर यह हमला उस समय हुआ जब वे शनिवार(6 अक्टूबर) को अलीगढ़ जिले के अतरौली में मुठभेड़ में मारे गए मुस्तकीम और नौशाद के परिजनों से मिलने जा रही थीं। मुस्तकीम और नौशाद 20 सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। अतरौली से लौटकर संवाददाताओं से कहा कि उन पर और उनकी टीम के कम से कम तीन सदस्यों पर कथित रूप से हमला किया गया। हमला कथित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया, जिसमें हम घायल हो गये। हमला पुलिस की मौजूदगी में किया गया और उनकी कारों पर पथराव भी किया गया।
आज @BJP4India और बजरंगी गुंडों के हाथ की कठपुतली बनी @Uppolice यह ना सोचे कि हमेशा इस सरकार का संरक्षण मिलता रहेगा। सरकार भी बदलेगी और तुम्हारे दिन भी।
कब तक इन आतंकियों को बचाओगे ?
संविधान और क़ानून छोड़ कर जो एक दल का अजेंडा अपना लिया है इसका नुक़सान निश्चित ही होगा ।— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) October 7, 2018
आज ‘हिंदुत्व’ को क़रीब से देखा .. जब अपनी राजनीति के लिए एक भगवाधारी भीड़ ने एक हिन्दू लड़की और कई हिन्दू लड़कों पर जानलेवा हमला किया ।
इनका हिंदुत्व इनकी राजनीति तक सीमित है ।
बाक़ी हर हिन्दू इनके लिए बस शिकार है जिसकी हत्या यह अपने राजनैतिक फ़ायदे के लिए कर सकते हैं ।— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) October 6, 2018
आज अगर मैं मारी जाती तो ज़िम्मेदार सिर्फ़ @Uppolice होती क्यूँकि जैब हम पर जानलेवा हमला हो रहा था तब पुलिस खादी देख रही थी ।
हम पर हुआ हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ है ।
हमला पूरी तरह planned था ।— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) October 6, 2018
पंखुडी ने कहा कि हमें दोबारा अतरौली ना आने की धमकी दी गयी। हम इस मामले की सूचना अलीगढ पुलिस को नहीं दे रहे हैं क्योंकि हमें उस पर भरोसा नहीं रह गया। हम दिल्ली लौट रहे हैं और आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे। उन्होंने कहा कि] “कथित पुलिस मुठभेड में मारे गये लोगों के परिवारों से मिलने का हमारा मकसद सिर्फ यही था कि हम पता लगा सकें कि मानवीय आधार पर उन्हें किसी उत्पीडन का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है।” इस बीच, विश्व हिन्दू परिषद (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आरोपों को पूरी तरह झूठ और निराधार करार दिया है। बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद का युवा प्रकोष्ठ है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

