केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की एक बस में लड़कियों के सामने अश्लील हरकत करने वाले सावेद शाह (Savad Shah) जेल से रिहा हो गया है। जेल के बाहर खड़े तमाम लोगों ने उसका स्वागत किया। महिलाओं के सामने बस में बैठ अश्लील हरकत करने वाले सावेद का स्वागत करने का वीडियो वायरल है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
बस में लड़कियों के सामने की थी अश्लील हरकत
एक युवती बस में सवार थी, जो कोच्चि जा रही थी। इसी बीच महिलाओं के बीच एक युवक सीट पर बैठकर हस्तमैथुन करने लगता है। महिला ने इसका वीडियो बनाया और उसे ऐसा करने से मना किया। इसकी जानकारी उसने बस के कंडक्टर को भी दी। कंडक्टर ने जब उसे पकड़ने और पूछताछ की कोशिश की तो वह धक्का मार कर भाग गया, जिसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जेल से निकलने पर हुआ स्वागत
हालांकि सावेद बच नहीं पाया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि शनिवार 3 जून को वह जेल से रिहा हुआ तो ऑल केरल मेन्स एसोसिएशन (AKMA) के सदस्य जेल के बाद सावेद का स्वागत करने पहुंच गए। मीडिया और यूट्यूब चैनल से जुड़े कई लोग वहां मौजूद थे। सावेद का स्वागत माला पहनाकर किया किया। कहा जा रहा है कि वेलकम पार्टी भी रखी गई थी।
खबर एक अनुसार, स्वागत करने पहुंचे एक युवक ने कहा कि सावेद को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया है, इसमें इसकी कोई गलती नहीं है। उसे दोषी ना कहा जाए, वो बेगुनाह है। सोशल मीडिया पर आरोपी सावेद के स्वागत का वीडियो शेयर किया जा रहा है और तमाम लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@nameisASR यूजर ने लिखा कि ये लोग तो इसे ऐसे पूजा रहे हैं, जैसे ये इनका भगवान हो, उनकी किताब में यही तो नहीं सिखाया जाता है? @AnishaDash11 यूजर ने लिखा कि ये सबसे पढ़े लिखे राज्य की हालत है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि शर्म नहीं बची है लोगों में, इतनी गंदी हरकत कर जेल गया। कैमरे पर इसकी सारी हरकत रिकॉर्ड है। इसका स्वागत कर रहे हैं जैसे युद्ध जीतकर आया हो।” एक यूजर ने लिखा कि इसे नायक बना दिया है, जबकि ये गंदी हरकर के आरोप में जेल गया था।