पिछले कुछ दिनों से भारतीय मुद्रा की वैल्यू में तेजी से गिरावट आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे गिर कर 77.46 के स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। इसको लेकर विपक्षी दल और आम सोशल मीडिया यूजर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) को घेरते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (KRK) ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा है।
केआरके ने एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि पीएम मोदी जी ने 20 नवंबर 2013 को कहा था कि भारतीय रुपया आईसीयू में है। उम्मीद है कि मोदी को पता होगा कि आज रुपया कहां पर है? इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि पीएम मोदी के अनुसार 2013 में रुपया आईसीयू में था लेकिन आज वेंटिलेटर पर है। मोदी इस पर कमेंट नहीं करेंगे क्योंकि वह खुद प्रधानमंत्री हैं।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी पर कटाक्ष कर कहा कि मोदी जी ने कहा था कि मनमोहन जी बताएं, रुपया इतना कमजोर क्यों हो रहा है? अगर वो रुपए को कमजोर होने से नहीं रोक सकते तो इस्तीफा दे दें। उस वक्त एक डॉलर 45 रुपए का था। उम्मीद करता हूं कि आज मोदी जी अपनी बात को याद करके फौरन ही इस्तीफा दे देंगे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : केआरके द्वारा किए गए ट्वीट पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। स्वाथि नाम की एक यूजर लिखती हैं कि मोदी जी सब कुछ ठीक कर देंगे। कृपया इंतजार करिए। @jzyTrading नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ ना आप ट्विटर छोड़ सकने में सक्षम है और ना ही मोदी जी प्रधानमंत्री का पद छोड़ सकते हैं।’ नितिन नाम के यूज़र लिखते हैं – आईसीयू का एसी खराब हो गया है तो मोदी जी को कुछ फील नहीं हो रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पीएम का यह वीडियो : रुपए में हो रही लगातार गिरावट पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का पुराना वीडियो को वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘आज देखिए आप, रुपए की कीमत जिस तेजी से गिर रही है। कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार और रुपए के बीच कंपटीशन चल रहा है। किसकी आबरू तेजी से गिरती जा रही है.. कौन आगे जाएगा।’
