बीजेपी से निष्कासित की गई नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में खाड़ी देशों ने नाराजगी व्यक्त की है। कतर, कुवैत, बहरीन, यूएई, सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की है। इन देशों ने भारतीय उत्पादों का बहिष्कार भी किया। इसी विषय पर फिल्म एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने ट्वीट किया, जिस पर लोग खिंचाई करने लगे।
KRK का ट्वीट : फिल्म एक्टर द्वारा लिखा गया कि हिंदुस्तान में आने वाली कुल विदेशी मुद्रा का 55% सिर्फ खाड़ी देशों से आता है। अगर ये 55% ना आए तो फिर रुपए की कीमत क्या होगी। खुद ही हिसाब लगा लो, बेचारे अनपढ़ भक्तों को तो समझ में आएगा नहीं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘खाड़ी देशों ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के कामगारों के लिए वीजा खोल दिया है। अंदर की खबर यह है कि भारतीय मजदूरों को कंपनियों में भर्ती न करने के अनौपचारिक निर्देश भी दिए गए हैं। एकदम ठीक है।’
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : मनोज नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अरब जब खानाबदोसों का इलाका था तो हिंदुस्तान तो था ही नहीं? अरबी, तुर्की आए थे हिंदुस्तान दौलत लूटने, अरबों को भी हमारी उतनी ही जरूरत है जितनी हमें उनकी है। सचिन नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ भारत में बहुत बड़ी मात्रा में गेहूं, चावल, दाल, फल, सब्जी, दूध, दही और पनीर अरब देशों में निर्यात होता है। भारत इन चीजों का निर्यात बंद कर दे तो वहां की 30 से 40% आबादी खाने के लिए मर जाएगी।’
प्रभु नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि हिंदुस्तान से जाने वाले खाद्य भंडार का 65% सिर्फ खाड़ी देशों को जाता है, अगर ये 65% ना जाए तो फिर अरब के लोगों को खाने के लाले पड़ जाएंगे। नदीम अहमद नाम के एक यूजर ने लिखा – जब अरब देशों ने आवाज उठाई तो आप भी आवाज निकाल रहे हैं नहीं तो आप भी आमिर, सलमान और शाहरुख की तरह चुप ही थे। जख्मों पर नमक छिड़कना बंद कीजिए, माहौल को शांत बनाएं।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ ऐसी मौकापरस्ती वाली बातें ही बताती हैं कि आप किस तरह के इंसान हो। 55% विदेशी मुद्रा वहां से खैरात में नहीं आ रही है, जो लोग वहां काम कर रहे हैं। उन्हें काम करवाने वालों की जरूरत है। दूसरे देशों को बड़ा बताने के लिए अपने देश को छोटा मत बनाओ भाई।