सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन तेज हो गया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग है कि इस योजना को सरकार द्वारा वापस लिया जाए। योजना की वापसी की मांग कर रहे युवाओं ने देश में कई जगह रेलगाड़ी के डिब्बों में आग लगा दी है और कई जगह रेलगाड़ियों पर पथराव भी किया गया है। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने सवाल किया है।
KRK ने किया ऐसा सवाल : बॉलीवुड एक्टर ने पत्रकार सुधीर चौधरी, रजत शर्मा, रुबिका लियाकत और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, अभिनेता अनुपम खेर को टैग करते हुए सवाल किया, ‘ जिन लोगों ने आज देश भर में प्रोटेस्ट किया है। तोड़फोड़ की है, आगजनी की है। क्या इनके घरों पर भी बुलडोजर चलेगा? क्या किसी मैं है हिम्मत, जो इनको आतंकवादी कहेगा।’
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा कि अग्निपथ योजना के विरोध में जो भी पूरे देश में हुआ, वो बिल्कुल गलत था, मेरी भारत सरकार व प्रदेश सरकारों से अपील है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई कीजिए। इनकी वजह से देश की संपत्ति का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई इन्हीं उपद्रवियों से की जाए ताकि दोबारा ऐसा ना हो। जो भी उपद्रवी इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। केआरके ने लिखा कि अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन कर रहे सभी युवा नकली है दंगाई हैं, असली युवा तो अग्निवीर बनने के लिए व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में और बजरंग दल के कैंप में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
यूजर्स के जवाब : राकेश प्रताप नाम के एक यूजर ने लिखा कि अगर यूपी में इस तरह का कांड होगा तो जरूर ही बुलडोजर चलेगा। अफजाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ ना किसी में हिम्मत नहीं है, अरे वह सब तो प्रोटेस्ट कर रहे थे। आप तो मुस्लिम लगाते हैं देश में, बस मुसलमान पत्थर चलाते हैं।’ एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया कि नहीं सर बुलडोजर चलाने के लिए तो मुसलमान होना जरूरी है।\
तबरेज ओज़ील नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि किसी की भी औकात नहीं है। यह केवल मुसलमानों को कहीं ना कहीं से जोड़ सकते हैं और कुछ भी बोल सकते हैं। जावेद शेख नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ आप को तो ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए क्योंकि इस तरह के ट्वीट आप ही करते हो। कोई कितनी भी बुराई कर ले लेकिन आप तो हक के लिए ही बोलते हो।’ मोहम्मद नाम की एक यूजर ने लिखा कि अरे बुलडोजर तो केवल मुसलमानों के लिए रखा गया है।