सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिमों में एक बार में तीन बार तलाक(इंस्टैंट ट्रिपल तलाक) बोलकर दिए जाने वाले तलाक की प्रथा ‘अमान्य’, ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ है। शीर्ष अदालत ने 3:2 के मत से सुनाए गए फैसले में इस तीन तलाक को कुरान के मूल तत्व के खिलाफ बताया। पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने अपने 395 पन्नों के आदेश में कहा, ‘3:2 के बहुमत के जरिए दर्ज किए गए विभिन्न मतों को देखते हुए ‘तलाक-ए- बिद्दत’ तीन तलाक को दरकिनार किया जाता है।’ सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पूरे देश के लोग खुशी मना रहें है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भला बुरा कह रहे हैं। केआरके के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के हिंदुओं को निशाने पर लेते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि तीन तलाक खत्म होने पर ये हिंदू लोग इतने खुश क्यों हो रहे हैं।
1) I m not able to understand why the fuck Hindus r celebrating #TripleTalaqVerdict ? Are they mean that now they will respect Muslim women?
— KRK (@kamaalrkhan) August 22, 2017
केआरके ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट करते हुए हिंदुओं को आड़े हाथों लिया है। अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा कि देखिए कौन लोग खुशी मना रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने गुजरात और मुंबई दंगों में मुस्लिम महिलाओं का रेप किया था और जिंदा जलाया था।
2) Those Hindus won’t rape n burn alive Muslim women anymore, like in Gujarat n Mumbai riots, who are celebrating #TripleTalaqVerdict today?
— KRK (@kamaalrkhan) August 22, 2017
केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम महिलाओं के लिए खुशखबरी है उन्हें इसका जश्न मनाने दें। हिंदुओं को इतना खुश होने की कोई जरूरत नहीं है।केआरके ने इस फैसले पर खुश हो रहे हिंदुओं को बेगानी शादी में अबदुल्ला दीवाना बताया है।
This #TripleTalaqVerdict is good for Muslim women so let them celebrate it. Hindu ppl shouldn’t celebrate n show their hate towards Muslims.
— KRK (@kamaalrkhan) August 22, 2017
Those Hindus, who are celebrating #TripleTalaqVerdict are behaving like औरों की शादी में अब्दुल्लाह दीवाना! लेना एक ना देना दो, मैं खामखाह!
— KRK (@kamaalrkhan) August 22, 2017
Bhakts shud remember SupremeCourt did Strike down #TripleTalaq to protect Muslim women n not for making Bhakts happy. So let women celebrate
— KRK (@kamaalrkhan) August 22, 2017

